मुजफ्फरनगर की थाना पुरकाजी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपीयो के पास से , 01 पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 आई-20 कार आदि बरामद हुए है प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण कि गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव व थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.01.2025 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा धमात नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध आई-20 कार को चेकिंग के लिए रोका गया। उक्त कार में 02 व्यक्ति सवार थे, कार व दोनों व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तो 02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिस्टल बिना मैगजीन व 04 कारतूस 32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये। दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना पुरकाजी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* शाहनूर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम नगला इमरती थाना सिविल लाइन रुडकी हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*2.* अब्दुल माजिद उर्फ सुच्चा पुत्र मौहम्मद साबिर निवासी जलालपुर थाना सिविल लाईन रुडकी हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*बरामदगी का विवरण-*
▪️02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
▪️01 पिस्टल बिना मैगजीन व 04 कारतूस 32 बोर
▪️01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
▪️03 मोबाइल फोन
▪️01 आई-20 कार नम्बर UK 17 U 6000
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 नवीन कुमार गौतम थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रशिक्षु उ0नि0 विक्रम वीरेन्द्र सिंह थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 871 अरुण कुमार थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1854 सचिन कुमार थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2068 राहुल कुमार थाना पुरकाजी,
More Stories
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l
एक ही समुदाय के दो गुटों मे पुलिस की मौजूदगी मे जमकर चली लाठिया, झगडे मे कई लोग हुये घायल दो को गंभीर हालत मे हायर सेंटर किया रवानाl