अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार )मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के विरूद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी(कार्यवाहक) श्री राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.03.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अपना नाम व धर्म छुपाकर महिला का शोषण व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले अभियुक्त को एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.03.2025 को वादिया द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि थानाक्षेत्र नई मण्डी निवासी माजिद नें अपना नाम अंश चौधरी बताकर व अपनी पहचान छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया तथा शादी के झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। अभियुक्त द्वारा वादिया पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया गया। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 120/2025 धारा-69,115(2),351(2),318(4),336(3),340(2) बीएनएस व धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश धर्म सम0परि0 अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2024 को अभियुक्त माजिद को मुखबिर की सूचना पर एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* माजिद पुत्र वाहिद निवासी सराय साहसी दीवानो वाली मस्जिद सहारनपुर हाल पता सरवट फाटक के पास मौहल्ला सुभाष नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 02 आधार कार्ड(जिनमें दोनो आधार कार्ड पर एक ही नम्बर व नाम अलग-अलग)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 183 प्रवेश कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 155 पंकज शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
एक ही समुदाय के दो गुटों मे पुलिस की मौजूदगी मे जमकर चली लाठिया, झगडे मे कई लोग हुये घायल दो को गंभीर हालत मे हायर सेंटर किया रवानाl
जी एस टी ने पकड़ी 750 पेटी अवैध शराब ,लुधियाना से लुखनऊ जा रही थी अवैध शराब,हरियाणा बार्डर पर सहारनपुर पुलिस की चेकिंग पर उठ रहे सवाल ,
सहारनपुर पुलिस ने 4 नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार,आरोपीयो के पास से करीब 9 कुंतल नशे का सामान किया बरामद, नशे के सौदागर झारखंड से हरियाणा ले कर जा रहे थे डोडा पोस्त l