March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने हरिद्वार से वापस लौट रहे कार चालक के बैग से चोरी करने के आरोप मे दो को किया गिरफ्तार -कार दुर्घटना मे घायल की मदद करने के बदले चुरा लिए थे साढ़े चार लांख रूपये l

Oplus_16908288

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) मुज़फ्फरनगर 

कुछ लोगो की आत्मा इतनी मर चुकी होती है की क़ब्र से कफन तक चोरी करने से बाज़ नहीं आते इसी तरह का एक मामला मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना थाना छेत्र मे देखने को मिला प्राप्त सुचना के आधार पर  आज वादी रविन्द्र खत्री पुत्र बिजेन्द्र खत्री निवासी सोनीपत, हरियाणा ने थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि में दिनांक 11.03.2025 की देर रात्रि हरिद्वार से स्नान करके अपनी गाडी से आ रहा था मिडकली गांव के पास मेरी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससें में गम्भीर रूप से घायल हो गया, पास के होटल के कर्मचारियों द्वारा एम्बूलेंस को बुलाया गया। एम्बूलेंस के कर्मचारियों द्वारा मुझे अस्पताल ले जाया गया। सुबह जब मुझे होश आया तो मैने अपना बैग देखा जिसमें साढ़े चार लाख रूपये थे वह गायब है। इस सम्बन्ध मेंने थाना बुढाना पुलिस को तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु थाना बुढाना पर 02 पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जो व्यक्ति एम्बूलेंस में थे, के पास से साढ़े चार लाख रूपये बरामद किये गये तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* जुबैर पुत्र अकबर निवासी ग्राम ईगरी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर 

*2.* बसन्ता उर्फ बसन्त सिहं पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर केशु थाना कोतवाली जिला बिजनौर

 

 

Share