June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l

आज थाना खतौली पुलिस गंगनहर पटरी पर बर्फखाने वाले रास्ते के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी । चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध महेन्द्रा ट्रैक्टर तेज गति से आता से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर 02 लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवार को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु ट्रैक्टर सवार तेज गति से गंगनहर पटरी पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवारों का पीछा किया गया। आगे चलकर गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर की पटरी पर मुसद्दी की बगिया में घुस गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया । तथा एक अन्य बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतू काम्बिंग की जा रही है । थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* जावेद पुत्र खुशनुद निवासी ग्राम नंगला शाहु थाना भावनपुर जिला मेरठ (घायल)

 

*फरार अभियुक्त का नाम व पता –*

*1.* गुलजार मामा उर्फ पहलवान पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।

*बरामदगी-*

✅ 01 तमंचा 315 बोर

✅ 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर

✅ 01 टैक्टर मय ट्रिलर महेन्द्रा रंग लाल (दयालपुर दिल्ली से चोरी )

 

 *घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 63/2023 धारा 413/414 भादवि थाना इन्चौली जिला मेरठ ।

*2.* मु0अ0सं0 373/2021 धारा 411/413/34/414/420/465/467/468/471 भादवि थाना परिक्षितगढ जिला मेरठ ।

*3.* मु0अ0सं0 392/2014 धारा 411/414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना परिक्षितगढ जिला मेरठ

*4.* मु0अ0सं0 334/2018 धारा 420/467/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर ।

*5.* मु0अ0सं0 363/2018 धारा 420/467/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर ।

*6.* मु0अ0सं0 429/2018 धारा 506 भादवि थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर ।

*7.* मु0अ0सं0 01/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर ।

*8.* मु0अ0सं0 88/2001 धारा 379/411 भादवि थाना भावनपुर जिला मेरठ ।

*9.* मु0अ0सं0- 006347/2025 थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी एक्ट दिल्ली।

 

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त द्वारा बताया वह खतौली निवासी अपने फरार साथी गुलजार मामा उर्फ पहलवान के साथ मिलकर वाहन चोरी का कार्य करता है तथा चोरी किये गये वाहनों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। मेरे पास से बरामद ट्रैक्टर हमने दिल्ली से चोरी किया था आज हम इसे बेचने के इरादे से मुजफ्फरनगर लेकर आ रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। 

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* प्र0नि0 श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली , मुजफ्फरनगर ।

*2.* उ0नि0 श्री विक्रान्त कुमार थाना खतौली ,मुजफ्फरनगर ।

*3.* उ0नि0 श्री हर्षित शर्मा थाना खतौली ,मुजफ्फरनगर ।

*4.* है0का0 525 विनीत कुमार थाना खौतली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*5.* है0का0 158 अनुज चौधऱी थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*6.* का0 178 प्रवीन नागर थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*7.* है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*8.* का0 63 निरोत्तम थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*9.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

*10.* का0 651 प्रदीप कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।

 

 

You may have missed

Share