देहरादून
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, आईएएस ने बुधवार को एमडीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में रंगों की खूबसूरत छटा बिखरी रही। तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि होली रंगों,भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है, जो हमें आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश देता है।
होली मिलन समारोह के दौरान संगीत और लोकगीतों का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एमडीडीए परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी और आपसी सौहार्द का परिचय दिया।
इस अवसर पर एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में मिठाइयों और पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया गया। सभी ने मिलकर होली के इस पावन पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
वीकेंड पर मसूरी जाने वाले पर्यटक हो जाये सावधान, देहरादून पुलिस ने वेकेंड पर बनाया यातायात का प्लान, परेशानी से बचने के लिए ले इस खबर का संज्ञान!
लगभग 900 बीघा जमीन पर जिला प्रसासन ने लहराया अपना परचम, प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों द्वारा देहरादून में बिना अनुमति भूमि क्रय या अनुमति लेकर क्रय भूमि का उचित उपयोग न करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।