March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की हरिद्वार रोड पर दो गाडीयो की टक्कर मे चार लोग घायल,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलो को भेजा अस्पताल।

 

रोहित मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून 

दिनांक 23/01/25 की देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई की दो गाड़ियां मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी व चौकी प्रभारी जोगीवाला मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे तो मौके पर एक कार डिवाइडर पर बिजली खंभे से टकराई हुई थी,जिसके अंदर तीन व्यक्ति घायल अवस्था मे फंसे हुए थे तथा एक बाइक सवार सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़ा था। पुलिस द्वारा बाईक सवार व्यक्ति को 108 के माध्यम से कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा घटनास्थल पर राहगीरों की मदद से कार मे फसे तीनो घायलों को निकालकर कैलाश अस्पताल भिजवाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक बाइक बुलेट माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रही थी, जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार संख्या UK07FW6123 जो, मोहकमपुर फ्लाइओवर से उतर रही थी, बाइक संख्या UK07FR580 से टकराकर अनियंत्रित होकर दाहिनी साइड खंभे पर टकरा गई।

 

 *घायल व्यक्तियों के नाम पता*

 

*(1)* किरन मंगर पुत्र थम बहादुर निवासी शिवनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून- *(मोटर साइकिल सवार )*

*(2)* क्षितिज रावत पुत्र दिनकर रावत निवासी नकरौंदा, हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून- (कार सवार )

*(3)* महेश पाल पुत्र सोहनलाल निवासी मियांवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।

*(4)* सौरव यादव पुत्र रामकुमार निवासी शिवपुरम कॉलोनी हरावाला देहरादून।

You may have missed

Share