March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

जी एस टी ने पकड़ी 750 पेटी अवैध शराब ,लुधियाना से लुखनऊ जा रही थी अवैध शराब,हरियाणा बार्डर पर सहारनपुर पुलिस की चेकिंग पर उठ रहे सवाल ,

सहारनपुर में आज जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी विभाग के सचल दल ने करीब 750 पेटी पंजाब मार्का शराब पकड़ी। इस शराब को एक ट्रक में प्लाईवुड के नीचे छिपाकर लुधियाना से लखनऊ लेकर ले जाया जा रहा था

सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल निरंकार नाथ पांडे ने बताया कि जीएसटी विभाग के सचल दल की एक टीम ने हरियाणा बॉर्डर से एक ट्रक को पकड़ा। टीम को इस पर शक था कि इसमें बिना प्रपत्रों के प्लाईवुड को ले जाया जा रहा है।

टीम ट्रक को लेकर दिल्ली रोड स्थित राज्यकर भवन पहुंची। ट्रक की जांच में पता चला कि इसमें प्लाईवुड नहीं शराब की पेटियां भरी हुई है। इस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने आबकारी विभाग से संपर्क किया।

आबकारी विभाग के अधिकारी अभी तक 750 शराब की पेटियों की गिनती कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह शराब को लुधियाना से लखनऊ ले जाया जा रहा था लेकिन सहारनपुर पुलिस पर सवाल ये खड़ा हो रहा हैं की आखिर इतनी बड़ी मात्र मे शराब लेकर ट्रक सहारनपुर की सीमा मे दाखिल कैसे हो गया l

Share