March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की घनसाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर्यटक को किया गिरफ्तार, शराब के नशे मे नागिन की तरह लहराकर चला रहा था कार,पकडे जाने के बाद तुरंत अपनी गलती कर ली स्वीकार।

पहाडी क्षेत्र की सडको पर लगातार हो रहे सडक हादसे पर ब्रेक लगाने के लिए आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन को खतरनाक तरीके से लहराते हुए चलाए जा रहे थे* जिनके विरुद्ध अभियान चलाते हुए *02 वाहन चालकों को *ड्रन्कन ड्राईव* में गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया ,

🔷‌ उक्त चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। 

*घनसाली से अभियुक्त:-* सोहनलाल पुत्र बचन दास निवासी चमियाला जनपद टिहरी गढ़वाल।

*पुलिस टीम घनसाली*

 Si सत्येंद्र कंडारी थाना घनसाली।

 का0 लक्ष्मण प्रसाद थाना घनसाली।

 का0 विजय रावत थाना घनसाली।

*चंबा से गिरफ्तार चालक का नाम पता।*

अर्जुन पुत्र सुदेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नम्बर 173 बीपीओ गोगा दिल्ली 11039.

*पुलिस टीम चंबा*

1.उ.नि. अनिल भट्ट थाना चंबा।

2.का सतीश थाना चंबा।

3.का हरेंद्र थाना चंबा ।

 

 

Share