March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपराध गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कसे पैंच,किसी को अच्छा कार्य करने पर दी शाबाशी तो किसी को लगाई फटकार,नशे पर रहा फोकस, लापरवाही बरतने वाले 6 चौकी प्रभारी सहित 10 कार्मिको को किया लाइन हाजिर।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल 

     आज*एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा* ने स्टेडियम के सभागार में *अपराध समीक्षा गोष्ठी* का आयोजन किया जिसमे एसएसपी  मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। 

    उनके द्वारा किये कार्यो की मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की गई *”ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025* को सफल बनाने की दिशा में सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

    सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि नशे के तस्करों की तस्करी चैन को तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।

 

■ *सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें* NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं।

 

■ *ANTF की सक्रियता बढ़ाएं* ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें। 

■ *पुरुस्कृत एवं लाइन हाजिर की कार्यवाही* SSP ने कहा कि जो पुलिसकर्मी NDPS अधिनियम और नशे की तस्करी के खिलाफ अच्छी कार्यवाही करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। परन्तु लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

       इसी क्रम में *अच्छा कार्य करने वाले 04 अधिकारियों* को SSI दीपक बिष्ट लालकुंआ, SSI मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, SI गगनदीप थाना भीमताल, SI मनोज कुमार चौकी इंचार्ज खेड़ा को *प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित* किया।

 

    *वहीं 08 उ0नि0 एवम 02 का0 को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने* पर उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उ0नि0 श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी

उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उ0नि0 रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी *ANTF के* का0 अरविंद कार्की तथा का0 नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।

 

■ *युवाओं को नशे से बचाने के लिए उठाएं कदम* SSP ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    *SSP ने अधिकारियों को निर्देशित* किया कि वे पूरी ईमानदारी से कार्य करें ताकि नशे के खिलाफ जनपद में प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। 

■ *साइबर फ्रॉड, गृहभेदन व वाहन चोरी पर कार्यवाही*  

   सभी थाना प्रभारियों को साइबर ठगी और वाहन चोरी के मामलों में सक्रियता दिखाने, क्षेत्र में हुई चोरियों के शीघ्र खुलासे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को धड़पकड़ के निर्देश दिए गए। एवं चोरी किये वाहनों की रिकवरी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

 

■ *सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने पर कार्यवाही*

       सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में *ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग एवं रेश ड्राइविंग* पर अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

    

■ *पुलिस कार्यप्रणाली और लंबित विवेचनाओं में सुधार*  

    थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी। लंबित विवेचनाओं और मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

      *कहा कि पुलिसिंग के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही* की जाएगी, एसएसपी ने कई थाना/चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई और 15 दिनों के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए।  

     मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद, श्री नरेंद्र सिंह कुंवर सी०एफ०ओ० नैनीताल, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, श्री जितेन्द्र कुमार उप्रेती निरीक्षक एलआईयू, श्री चंद्र शेखर भट्ट आशुलिपिक, श्री पूरन आगरी रीडर सहित सभी थाना प्रभारी/शाखा/चौकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

 

You may have missed

Share