राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को जानने एवं उनका निस्ताऱण उपरांत श्री डोबाल द्वारा जनपद में घटित गंभीर अपराधों के खुलासों में अहम योगदान देने एवं अपने कार्यों से पुलिस की छवि उज्जवल बनाने पर 36 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरुष्कृत करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सम्मानित किए गए जवानों के साथ ग्रुप फोटो शूट कर उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
*सैनिक सम्मेलन समाप्ती उपरांत शुरु हुई माह जनवरी की अपराध गोष्ठी अभी जारी है। जिसका प्रेसनोट कुछ समय पश्चात पृथक रूप से जारी किया जाएगा*।
*जनवरी 2025 “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” हेतु सम्मानित किए गए पुलिस कार्मियों का विवरण-*
*कोतवाली नगर*
1- का0 50 ना०पु० परविन्दर सिंह
*थाना श्यामपुर*
2- उ0नि0 गगन मैठाणी
3- हे०का0 शेर सिंह
*थाना कनखल*
4- उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी
*कोतवाली ज्वालापुर*
5- का० रोहित बरोडिया
*कोतवाली रानीपुर*
6- उ0नि0 अर्जुन कुमार
*थाना सिड़कुल*
7- हे0का0 संजय तोमर
8- का0 सुनील कुमार
9- का0 मनीष
*थाना बहादराबाद*
10- का0 अंकित प्रजापति
*कोतवाली रूड़की*
11- म०उ०नि० अंशु चौधरी
*कोतवाली गंगनहर*
12- का0 संतोष
*थाना कलियर*
13- उ0नि0 उमेश कुमार
14- हे0का0 बबलू कुमार
*कोतवाली मंगलौर*
15- का0 उत्तम सिंह
*थाना भगवानपुर*
16- हे0का0 सुधीर
17-का0 मुकेश नौटियाल
*थाना झबरेड़ा*
18- का0 देवेश
*कोतवाली लक्सर*
19- हे0का0 ताजबर सिंह खत्री
*थाना पथरी*
20- उ0नि0 अजय कुमार
*थाना खानपुर*
21- हे0का0 गोविन्द सिंह रावत
*थाना बुग्गावाला*
22- का0 नरेन्द्र
*चुनाव सैल*
23- का0 चन्द्रमोहन
24- का0 निर्देश शाह
25- का0 मुकेश उनियाल
*हाईकोर्ट सैल*
26- हे0का0 गजेन्द्र सिंह
*सीआईयू रुड़की*
27- का0 अजय काला
*मीडिया सैल*
28- का0 रितेश कुमार
*पुलिस लाईन हरिद्वार*
29- हे०का० नरेन्द्र बिष्ट
*एनडीपीएस मालगृह*
30- का0 असलम अली
*यातायात लाईन हरिद्वार*
31- उ0नि0 पंकज जोशी
*सीपीयू रुड़की*
32- का0 सुभाष डबराल
*एएनटीएफ*
33- उ0नि0 रणजीत तोमर
*एएचटीयू*
34- का0 चालक दीपक चन्द
*फा० स्टे० मायापुर*
35- लीडिंग फायरमैन खजान सिंह
*पुलिस दूरसंचार*
36- अ०3०नि० कुलदीप बोहरा
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास