राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में धोखाधड़ी से संबंधित मामले में पौड़ी पुलिस की एक के बाद एक शानदार कामयाबी हासिल करती जा रही है इसी कड़ी मे आज एक फ़र्ज़ीवाड़ा कर फरार होने वाले चिट फंड कम्पनी के सरगना को कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लख़नऊ से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कर ली है आपको बता दे की दिनांक 01.06.2024 को वादिनी तृप्ति नेगी निवासी कोटद्वार द्वारा THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) के विरूद्ध धोखाधड़ी करने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली कोटद्वार में दिया गया था जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-142/2024,धारा-420/ 120बी/467/468/471 भादवि व 3 UPID ACT व 3,21,(3) BUDS ACT व वादिनी श्रीमती अंजना रावत की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 49/2025, धारा- 61(2),111, 318(4), 336(3), 338, 340(2), 351(3) बीएनएस व 3 यूपीआईडी एक्ट तथा 3, 21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया, साथ ही अलग-अलग जनपदों में भी LUCC धोखाधड़ी से सम्बन्धित कई अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
LUCC से संबंधित गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में दर्ज अभियोगो के पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसमें महोदय द्वारा समय-समय पर सभी विवेचकों की ऑनलाइन बैठक लेकर उन्हें लगातार इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है और ठोस साक्ष्य संकलन कर शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में मु0अ0सं0- 49/2025 में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि LUCC के बैंक खातों से 22.94 करोड़ रू0 रामनाथ गुप्ता के पीएनबी बैंक खाते में ट्रांसफर किये हैं जिसे रामनाथ गुप्ता द्वारा चेक के माध्यम व नगद के रूप में निकाले गये और रामनाथ गुप्ता को LUCC के चेयरमैन जितेन्द्र निरंजन द्वारा इस खाते की साइनिंग अथोरटी दे रखी थ। प्रकाश में आये अभियुक्त रामनाथ गुप्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री तुषार बोरा के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। विवेचक द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सभी सार्थक प्रयास किये गये लेकिन अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस टीम द्वारा किये गये लगातार अथक प्रयासों एवं पतारसी सुरागरसी व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त रामनाथ गुप्ता, निवासी- वाराणसी, उत्तर प्रदेश का पता लगाकर दिनांक 22.05.2025 को लखनऊ, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बड्स कोर्ट देहरादून के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही कर जेल भेज दिया गया है।
पौड़ी पुलिस द्वारा पूर्व में ही उक्त धोखाधड़ी में संलिप्त अभियुक्तों जिनमें क्रमश: 1.श्रीमती उर्मिला बिष्ट, 2.श्री जगमोहन सिंह बिष्ट, 3.कुमारी प्रज्ञा रावत 4.श्री विनीत सिंह, 5.गिरीश चन्द्र बिष्ट को दिनांक 28.10.2024 को तथा 6. चन्दन राम राज पुरोहित को दिनांक 06.02.2025 को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है व 04 अभियुक्तों के विरूद्ध वारंट-बी के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उक्त LUCC धोखाधड़ी प्रकरण से संबंधित अभियोगो में विवेचकों द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन व लगातार कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियोग में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सफल प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही प्रकाश में आये अभियुक्तगणों की सम्पत्ति को तस्दीक कर सम्पत्ति को सीज करने की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0- 49/2025, धारा- 61(2),111,318(4), 336(3), 338, 340(2), 351(3) बीएनएस व 3 यूपीआईडी एक्ट तथा 3, 21(3) बड्स एक्ट ।
*नाम पता अभियुक्त*
रामनाथ गुप्ता पुत्र राज नारायण गुप्ता, निवासी- ग्राम- देईपुर थाना- चोलापुर वाराणसी, उत्तर प्रदेश।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री शशिभूषण जोशी
2. अपर उपनिरीक्षक अहसान अली
3. आरक्षी अमित कुमार
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!