August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शामली पुलिस और एफएसटी ने चैकिंग के दौरान पाई बडी सफलता ,स्कूटर की डिग्गी से करीब 12 लाख रूपये हुए बरामद,

 

शामली। हरियाणा के करनाल बॉर्डर स्थित बिड़ौली चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंंग के दौरान स्कूटी से 11 लाख 88 हजार रुपये बरामद किए है। स्कूटी चालक रकम संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना भेज दी है।शुक्रवार को एसपी अभिषेक के निर्देशन में एसएसटी जांच दल 03 अनिल कुमार पांडेय (मजिस्ट्रेट) के नेतृत्व में झिंझाना में हरियाणा के करनाल बॉर्डर की बिड़ौली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी से 11 लाख 88 हजार रुपये मिले। टीम ने स्कूटी चालक जयदेव पुत्र बलवीर निवासी सलवान थाना असंध जिला करनाल (हरियाणा) बरामद रकम के बारे में दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।

You may have missed

Share