शामली। हरियाणा के करनाल बॉर्डर स्थित बिड़ौली चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंंग के दौरान स्कूटी से 11 लाख 88 हजार रुपये बरामद किए है। स्कूटी चालक रकम संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना भेज दी है।शुक्रवार को एसपी अभिषेक के निर्देशन में एसएसटी जांच दल 03 अनिल कुमार पांडेय (मजिस्ट्रेट) के नेतृत्व में झिंझाना में हरियाणा के करनाल बॉर्डर की बिड़ौली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी से 11 लाख 88 हजार रुपये मिले। टीम ने स्कूटी चालक जयदेव पुत्र बलवीर निवासी सलवान थाना असंध जिला करनाल (हरियाणा) बरामद रकम के बारे में दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। टीम ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l