जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जानसठ व थाना प्रभारी जानसठ के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.07.2023 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 वाहन चोर अभियुक्त को परिक्षितगढ इण्टर कॉलेज नहर पुल के पास मेरठ मवाना रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई बुलेरो पिकअप गाडी व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 19.07.2023 को वादी द्वारा थाना जानसठ पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की सडक के किनारे खडी बुलेरो पिकअप गाडी को कस्बा जानसठ के बसायच रोड मौहल्ला सरायतुलसीराम से चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* गुलजार उर्फ साहिल उर्फ गुलशेर पुत्र इकरार उर्फ इकराम नि0 हर्रा थाना सरुरपुर जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* 01 बुलेरो पिकअप गाडी नम्बर यूपी 12टी 9057 (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)।
*2.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त गुलजार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 427/18 धारा 380,411 भादवि थाना ककरौली मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0 902/18 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0स0 904/19 धारा 414 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 04/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 506/15 धारा 323,354(क),506 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 1413/17 धारा 392,411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 1468/17 धारा 379 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 06/19 धारा 380 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 07/19 धारा 380 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 586/18 धारा 379 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 22/20 धारा 307,414 भादवि थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 516/19 धारा 380,411 भादवि थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 02/21 धारा 380,411,457 भादवि थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 66/21 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 67/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 68/21 धारा 414 भादवि थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 74/18 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 81/18 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*19.* मु0अ0सं0 82/18 धारा 379 भादवि थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*20.* मु0अ0सं0 91/18 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*21.* मु0अ0सं0 92/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*22.* मु0अ0सं0 183/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर।
*23.* मु0अ0सं0 282/12 धारा 307,452 भादवि थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*24.* मु0अ0सं0 298/11 धारा 5/8 गौवध अधिनियम कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*25.* मु0अ0सं0 1575/10 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 अनिल कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 गणेश शर्मा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0 का0 63 शैलेन्द्र भाटी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 572 जोगेन्द्र कुमार थाना जानसठ,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l