मुजफ्फरनगर की कोतवाली नगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर गौकश अभियुक्त घायलो सहित, कुल 12 अभियुक्त गिरफ्तार किये है पकडे गये अभियुक्तो के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल, 03 तमंचा मय 06 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 20.01.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस की मिमलाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल 12 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व 03 तमंचा मय 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर,03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को बरामद किया गया। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 20.01.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिमलाना गाँव के जंगल में कुछ बदमाश गिरोह बनाकर गोकशी करने जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परन्तु बदमाशों पर चेेतावनी को कोई असर नहीं पड़ा तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें 03 अभियुक्तगण घायल हो गए । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मौके से 03 घायल अभियुक्तगण सहित कुल 12 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 03 रास गोवंश को गोकशी होने से बचाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व 03 तमंचा मय 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर,03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को आदि बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ0 सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।(घायल)
*2.* मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर। (घायल)
*3.* तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर(घायल)
*4.* नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाष नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
*5.* नबाव पुत्र फजला निवासी टंकी चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* कलीम पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर।
*7.* तनवीर पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* गय्यूर पुत्र मासूक अली निवासी गाँव दीदाहेडी मदरसे के पास थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* राशिद पुत्र अनीश निवासी शहीद चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*12.* इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम सभी का एक गिरोह है जिसमें हम मिलकर गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांस बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हमारे गिरोह में हम सभी का अपना अलग-अलग कार्य निर्धारित है-
*1.गौकशी करने वाले-* अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त 1. भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ0 सलीम उर्फ छोटा 2. मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ 3. तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा 4. नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा 5. नबाव पुत्र फजला मिलकर गौकशी करते है तथा गौमांश को बेचने के लिए अपने गिरोह के अन्य साथियों को उपलब्ध करा देते है।
*2. गौवंश बेचने/उपलब्ध कराने वाले-* अभियुक्तगण 1. हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा 2.. गय्यूर पुत्र मासूक अली 3. तनवीर पुत्र महेरबान 4. इकराम पुत्र बन्दा 5. कलीम पुत्र महेरबान दूध की डेरी करते है तथा डेरी की आड में गौवंश को खरीदते है और गौवंश को गौकशी के लिए अपने साथियों तक जंगल में पहुचाते है जहा उनके साथी गौवंश की गौकशी करते है।
*3. गौमाश का व्यापार/ आपूर्ति करने वाले-* अभियुक्तगण 1. शहजाद पुत्र शहीद 2. राशिद पुत्र अनीश की मीट की दुकान है । अभियुक्तगण शहजाद व राशिद उपरोक्त अपने एक अन्य साथी राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार के साथ मिलकर गौकशी के बाद प्राप्त गौमांश को अपनी मीट की दुकान की आड़ में आस पास के क्षेत्र में बेचते थे । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र जमील उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
*बरामदगीः-*
➡️ 03 तमंचा मय 06 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर।
➡️ 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर UP12 BK 5313।
➡️ 03 रास गौवंश।
➡️ गौकशी के उपकरण।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त भूरा उर्फ शोएब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 801/18 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 860/18 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 894/18 धारा 2/3 गैगंस्टर अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 1113/19 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 411/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 413/19 धारा 414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 1221/16 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 1220/16 धारा 307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 1800/16 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 728/12 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 196/16 धारा 3 यूपी गुण्डा अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 860/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 801/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 411/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 413/19 धारा 414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 892/15 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 894/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0स0 57/18 धारा 307 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 58/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 22/20 धारा 307/414 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 24/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 516/19 धारा 380/411 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 182/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 66/21 धारा 307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*19.* मु0अ0सं0 68/21 धारा 414 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त मनब्बर उर्फ भोलू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं 281/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 203/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मुअ0सं0 751/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 752/21धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त तहसीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 1113/19 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मुं0अ0सं0 33/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मुअ0सं0 498/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मुअ0सं0 119/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 801/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 860/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 894/18 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त नबाव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0-267/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 269/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिहं श्योराण,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उपनिरीक्षक विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार ,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 590 अनिल कुमार,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 70 शिवओम भाटी,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1913 अशफाक,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1033 सचिन कुमार ,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 730 गवेन्द्र सिहं थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 2209 राजवीर सिहं थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1194 सुमित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*नोट– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के लिए 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l