September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बुढ़ाना पुलिस ने एसओजी की मदद से पकडा फर्जी नोट छापने वाला गैंग, 6 आरोपियो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा मे छपे और अद्धछपे नोट किये बरामद, नकली नोट छापने का सामान भी किया बरामद।

मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना व थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.07.2023 को एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण व 01 डस्टर कार को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग नकली नोटों की छपाई बहुत ही बारिकी से करते थे। जिससे कोई नकली नोटों की पहचान न कर सके। नकली नोटों की छपाई के उपरान्त हम लोग इन्हे विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से बाजार में चलाकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–*
*1.* मंगेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* अनुज पुत्र रोहताश निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत।
*4.* अजीम उर्फ नजीम पुत्र बसीर निवासी 4 खम्बा पाकड चौकी शाहजहापुर हालपता गली न0-21 ब्रहमपुरी शीलमपुर दिल्ली।
*5.* साकिब पुत्र सादिक निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* सागर पुत्र शहजाद निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फऱनगर।

*बरामदगीः-*
*1.* 829300/- रुपये के नकली नोट।
*2.* 11 पेज छपे नोट।
*3.* 01 डस्टर कार UP15BD 0099।
*4.* नोट छापने के उपकरण- 10 सीट बटर पेपर, 01 पिन्नी का बंडण्ल, 02 रिम ए4 साईज, 04 लोहे के स्केल, 04 व्हाईट सैलो टेप, 14 ग्रीन सैलो टेप, 04 कटर ब्लेड, 01 कैनन प्रिन्टर ।

*अभियुक्त मंगेश उरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 199/23 धारा 9बी (1)(ए) विस्फोटक अधि0 थाना बुढाना मुजफ्फनरगर।
*2.* मु0अ0स0 315/23 धारा 489ए/489बी/489सी/489डीभादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 प्रवेश शर्मा एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 रोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 785 कपिल तेवतिया एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 321 जितेन्द्र एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*5 .है0का0 636 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 707 कुलवन्त सिह एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*7.* है0का0 398 वकार अहमद एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।)
*8.* है0का0 687 सोनू थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1071 अलीम एसओजी टीम-2, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 303 विनीत थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 1621 मोहित थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 1616 विवेक कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share