November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस नशे के विरुद्ध की कार्यवाही ,मुक्तेश्वर क्षेत्र में 2 अभियुक्तगणों को 758 ग्राम अवैध चरस तथा रामनगर क्षेत्र में भी 1 तस्कर को 104 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार !

मुकेश कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) हल्द्वानी

*मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025* को साकार करने हेतु *डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 एसएसपी नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी की चैन को तोड़ने तथा तस्करों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में *डॉ जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध एव यातायात, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा *श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर* के नेतृत्व में मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण 01.प्रताप सिह पुत्र जमन सिह उम्र-53 वर्ष निवासी ग्राम बैरोली पो0मौना थाना भवाली व 02. श्यामलाल पुत्र भवानी राम उम्र-56 वर्ष निवासी ग्राम चापड पो0 मौना थाना भवाली जिला नैनीताल को *कुल 758 ग्राम अवैध चरस (क्रमशः433.5 ग्राम व 324.5 ग्राम) अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया है ।जिस सम्बन्ध में *थाना मुक्तेश्वर मे मु0अ0सं0 24/2025 थाारा-08/20 NDPS ACT बनाम प्रताप सिह आदि* पजीकृत किया गया है।

 

*गिरफ्तारी टीम*

01.उ0नि0 मनीषा सिह

02.हे0कानि039 नापु0 जीवननाथ

03.कानि0 274 नापु0 अशोक कुमार

03. हो0गा0 मदन चन्द्र

 

 

👉 इसके साथ ही *श्री मनोज कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री सुमितं पांडे क्षेत्राधिकारी रामनगर* के पर्यवेक्षण तथा *श्री सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मालधन चौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभि0 सुरेन्द्र S/o स्व0 बलवान सिंह R/O ग्राम व पो0 सिसाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा हाल नि0 मालधन नं0 7 आनंद नगर मालधन चौड़ थाना रामनगर नैनीताल को मालधन मे अंग्रेजी शराब के दुकान के आगे गोपाल नगर ढेला नदी पुल के पास कुल 104.55 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस आधार पर *थाना रामनगर पर एफ0आई0आर0 नं0 391/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट* पंजीकृत किया गया ।

 

*पुलिस टीम*

▫️उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार

▫️कानि0 विपिन शर्मा

▫️कानि0 गोविन्द सिंह

 

You may have missed

Share