March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो मे दो नशे के कारोबारियो को किया गिरफ्तार, आरोपीयो के कब्जे से अवैध स्मैक की बरामद।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के विजन को साकार करने के क्रम में आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में

कोतवाली *नई टिहरी पुलिस* ने 11.10ग्राम अवैध मादक स्मैक तथा थाना *कैंपटी पुलिस* ने 4.76ग्राम अवैध स्मैक के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
टिहरी पुलिस ने दूंगीधार तिराह बौराड़ी के निकट अभियुक्त संदीप सिंह को गिरफ्तार किया।
थाना नई टिहरी पर अभियुक्त के विरुद्ध FIR 6/2025पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता अभियुक्त*
संदीप सिंह पुत्र मेहर सिंह नि 0ग्राम पाटा पोस्ट ज्ञांसू थाना टिहरी आयु 29 वर्ष
*बरामदा माल*
11.10ग्राम स्मैक

*पुलिस टीम*
SSI धर्मेंद्र रौतेला
SI दिनेश बल्लभ
हे 0का 0 जय सिंह

जबकि थाना कैंपटी पर तैनात
*म0उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल द्वारा मय हमराहियान हे0कानि0 116 ना0पु0 रवि चौहान, हे0कानि0 मेराज आलम,कानि0 70 ना0पु0 मोहन सिंह, म0कानि0 128 ना0पु0 शीतल* के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने क्षेत्र भ्रमण यातायात व्यवस्था/संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग करते हुये *बिग्रेडियर पार्किंग के पास, कैम्पटी फॉल बाजार* में *अभियुक्त साहिल पुत्र करीम निवासी 15, रेस्ट कैम्प, मद्रासी कॉलोनी, निकल रेलवे स्टेशन लक्खीबाग, थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष* के कब्जे से 4.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 10/2025 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम साहिल पंजीकृत किया। गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। विवरण निम्नवत् है।

*अभियुक्त का नाम पता*-
साहिल पुत्र करीम निवासी- 15, रेस्ट कैम्प, मद्रासी कॉलोनी, निकल रेलवे स्टेशन लक्खीबाग, थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष।

*बरामद मात्रा का विवरण- *4.76 ग्राम अवैध स्मैक* बरामदा माल की बाजारी कीमत 47,600/

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण*
मु0अ0 सं0= 494/ 2022 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
1. थाना अध्यक्ष विनोद कुमार
2. म0उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल
3. हे0कानि0 मेराज आलम . 4हे0कानि0 रवि चौहान
5.कानि0 70 ना0पु0 मोहन सिंह

You may have missed

Share