June 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जयपुर मे 8 जगह बजेगा मॉक ड्रिल का सायरन, मॉक ड्रिल के दौरान शहर मे पूरी तरह से रहेगा ब्लैक आउट, निर्देशों का उलंघन करने वालो के खिलाफ होंगी कड़ी क़ानूनी कार्यवाही – जिला अधिकारी जयपुर!

विम्मी ठाकुरी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार ) जयपुर

जयपुर में मॉक ड्रिल के तहत 8 प्रमुख स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे, साथ ही नागरिकों को यह बताया जाएगा कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या करना है और कैसे खुद को सुरक्षित रखना है। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना सख्त वर्जित रहेगा। इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट और मोमबत्ती आदि भी शामिल हैं। जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आमजन से अपील की गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है तो वह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखे। शहर में जिन स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा उनमें राजभवन, डीएसओ ऑफिस, कलेक्टरेट, शासन सचिवालय, बीएसएनएल ऑफिस (एम.आई. रोड), गवर्नमेंट हॉस्टल, चांदपोल, शास्त्री नगर, चौगान स्टेडियम और सांगानेरी गेट शामिल हैं।

You may have missed

Share