रानी पुष्पा अग्रवाल फाउंडेशन एवं श्री महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था ने एजुकेशन स्कॉलर शिप के अंतर्गत मेघावी छात्राओं को स्कॉलरशीप प्रदान की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए *मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन* ने बताया कि गाँधी रोड स्थित श्री वर्णि जैन इंटर कॉलेज मे वर्ष 2025 में कक्षा पास करने वाली 20 छात्राओं को 1500 रूपए एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए विद्यालय प्रांगण मे एक कार्यक्रम मे फाउंडेशन के फाउंडर के एम अग्रवाल श्री महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह छाबड़ा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए स्कूल के सभी बच्चो को फ्रूटी भी वितरित की विद्यालय प्रबंधक श्री संजय जैन विद्यालय अध्यक्ष श्री मनीष जैन प्रधानाचर्या श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा सम्मानित अथितियों का पटका माला पहनाकर आभार धन्यवाद किया.
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!