July 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों को सिखाया मर्यादा मे रहने का पाठ, करीब डेढ़ दर्ज़ेन लोगो के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत की सख्त कार्यवाही l

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा सार्वजनिक स्थलों में खुलेआम शराब पीकर मर्यादा भंग कर हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 11 व्यक्तियों को तथा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने कुल 07 व्यक्तियों पर “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी। जनपद में “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

 

*नाम पता सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले (कोतवाली कोटद्वार)*

1. मनोज पुत्र मुन्ना सैनी, निवासी- रामनगर कलोनी, कौड़िया कोटद्वार

2. विरेन्द्र पुत्र अम्बादत्त, निवासी- हल्लोकली जरफ कोटद्वार

3. सुरेन्द्र चन्द्र पुत्र घनानन्द, निवासी- बह्मपुरी बालासौड़ रोड़ कोटद्वार

4. पिंटू पुत्र मनवर सिंह, निवासी- सतपुली पौड़ी गढव़ाल

5. विनोद पंवार पुत्र भगवान सिहं, निवासी- सिम्बलचौड़ कोटद्वार

6. रवि पुत्र प्रकाश लाल, निवासी- गोविन्द नगर कोटद्वार

7. आकाश पुत्र राजेश, निवास- आमपड़ाव कोटद्वार

8. सुन्दर सिहं पुत्र त्रिलोक सिहं, निवासी- गाड़ीघाट कोटद्वार

9. प्रवीण जखमोला पुत्र विघाभूषण जखमोली, निवासी- दिल्लीफार्म तेली पाड़ा, बिजनौर

10. राहुल रावत पुत्र धीरज सिहं रावत, निवासी- गैरसैण, जनपद-चमोली

11. शुभम रावत पुत्र वीर सिहं, निवासी- रतनपुर कुम्भीचौड़, कोटद्वार

 

*थाना लक्ष्मणझूला*

1. रणवीर सिंह मयाल पुत्र श्री विरेन्द्र सिंह मयाल, निवासी- ग्राम पुलोटा पौडी

2. अशीष शर्मा पुत्र श्री विष्णुदत्त शर्मा, निवासी- खातापाडा लोहा मन्डी थाना-लोहामन्डी, जिला-आगरा उ0प्र0

3. श्माम सुन्दर शर्मा पुत्र श्री विन्देश शर्मा, निवासी- शीशम झाडी,थाना- मुनि की रेती, जनपद- टिहरी

4. भगत सिंह भण्डारी पुत्र श्री मदन सिंह भण्डारी, निवासी- गैण्ड गाँव,जनपद- टिहरी गढवाल

5. प्रवीण कुमार भटनागर पुत्र श्री सुरजीत कमार भटनागर, निवासी- चिलकाना, जनपद- सहारनपुर, उ0प्र0

6. भूरेलाल पुत्र श्री बद्री प्रसाद, निवासी- जौंक स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, जनपद पौडी गढवाल ।

7. चेतन दास पुत्र गमचन्द्र दास, निवासी- धर्मशाला बाजार सहरत चौगहा गौरखपुर उ0प्र0

You may have missed

Share