July 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की बाहदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे के व्यापार का मगरमच्छ, नशे के बड़े सौदागर के पास से करीब तीन करोड़ रुपयों की अवैध स्मैक की बरामद, मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना का रहने वाला है आरोपी !

Oplus_16777216

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

एसएसपी हरिद्वार पर्मेन्द्र डोबाल के तेज़ तर्रार सिपहेसलार कोतवाली बाहदराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ की टीम के हाथ नशे के करोबर का एक बड़ा मगरमच्छ हाथ लगा है जिसके पास से पुलिस को भारी मात्रा मे अवैध स्मैक बरामद हुईं है आपको बता दे की कांवड़ की तैयारियों के बीच एसएसपी हरिद्वार के चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बहादराबाद हरिद्वार पुलिस को दौराने चेकिंग नहर पटरी पथरी पॉवर हाऊस के पास से अभियुक्त मोहम्मद मुर्सलीन को 1 किलो 42 ग्राम स्मैक लाल रंग, 457 ग्राम मिलावट स्मैक, डिजिटल तराजू, एक पैकेट लाल रंग पाउडर व बाइक के साथ दबोचा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 274/25 धारा 8/21/60 NDPS के तहत दर्ज किया गया।

आरोपी पूर्व में हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर व अन्य स्थानों पर स्मैक तस्करी का काम करता है जो कांवड़ मेले में स्मैक की बिक्री के इरादे से हरिद्वार आया था। आरोपी शातिर किस्म का है जिसने पुलिस से बचने के लिए स्मैक में लाल रंग मिलाया था जिससे वह पहचान में ना आए और आसानी से अपने कामयाबी सफल हो जाए, लेकिन हरिद्वार पुलिस द्वारा अभियुक्त के अरमानों पर पानी फेरते हुए सलाखों के पीछे भेज दियाl अभियुक्त के तार राजस्थान, हरियाणा, सहारनपुर एवं अन्य स्थानों से भी जुड़े हुए हैं इसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है बहुत जल्दी गिरोह के अन्य लोगों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा

*विवरण आरोपित-*

 

मो. मुर्सलीन पुत्र शौकीन अली निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फनगर उ.प्र. उम्र 27 वर्ष हाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार

*बरामदगी-*

1- स्मैक (लाल रंग की)- 1.042 कि.ग्रा.

2- मिलावट स्मैक- 457 ग्राम

3- इलेक्ट्रॉनिक तराजू- 01

4- लाल रंग का पाउडर- एक पैकेट (500 ग्राम)

5- मो0सा0- 01

 

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद नरेश राठौड

2- व.उ.नि. प्रदीप राठौर

3- अमित नौटियाल प्रभारी चौकी बाजार

4- अपर उ0नि0 राकेश कुमार

5- का. विरेन्द्र चौहान

6- का. मुकेश नेगी

7- का0 जयपाल सिंह

8- CMP अक्षय कुमार फील्ड यूनिट हरिद्वार

9- का0 अनिल चौहान फील्ड यूनिट हरिद्वार

10- का0 विनय भट्ट फील्ड यूनिट हरिद्वार

You may have missed

Share