राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार
देहरादून की ऋषिकेश पुलिस ने घर बंद घर से चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दि0 09/05/2025 को शिकायातकर्ता सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत पुत्री डब्बल सिंह रावत निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि वे एक विवाह समारोह के बाद रिश्तेदारों को छोड़ने ऋषिकेश बस अड्डे गये थे, जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में उनकी कीमती ज्वैलरी व नगदी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल धारा 303(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त हुलिये की सहायता से सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 09-05-25 को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से 02 अभियुक्तों 1- अनिल पुत्र ईश्वर तथा 2- दर्शन पुत्र श्री सोनी को घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 07 लाख रुपए) व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अनिल पुत्र ईश्वर निवासी म0न0 329 ब्लाक न0-3, ग्राम कनोह, थाना अगरवा, जिला – हिसार, हरियाणा, हाल पता-वार्ड नंबर 14 बरवाला, थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा, उम्र 31 वर्ष ।
2- दर्शन पुत्र श्री सोनी निवासी ग्राम हांसी, थाना हांसी, जिला हिसार, हरियाणा, उम्र – 42 वर्ष।
*बरामदगी*
01- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी अनुमानित कीमत 07 लाख रुपये
02- 1100 रु0/- नगद
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 नवीन डंगवाल
2-कानि0 दिनेश महर
3-कानि0 भानू प्रताप
4-कानि0 नवनीत नेगी (SOG)
5-कानि0 मनोज कुमार (SOG)
6-कानि0 सोनी कुमार (SOG)
More Stories
राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ धन सिंह रावत, मुंबई में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग