
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर ने न्यायालय के आदेश पर 03 वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं के शत प्रतिशत तामील हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 03.11.025 को 03 वारण्टियो को धर दबोचने में सफलता हासिल की।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
1- समीर पुत्र रिजवान निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
*सम्बन्धित वाद संख्या- 1119/24 धारा ZP Act*
2- अहसान पुत्र यासीन निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
*सम्बन्धित वाद संख्या 5138/24 धारा ZP Act*
3- शकीब पुत्र शाबू निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
*सम्बन्धित वाद संख्या- 5099/24 धारा ZP Act*
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र, कोतवाली रानीपुर
2. कानि0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
3. कानि0 1430 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
4. कानि0 1135 अजय, कोतवाली रानीपुर
5. कानि0 1114 संजय सिंह, कोतवाली रानीपुर

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित