
एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में काशीपुर पुलिस ने कुख्यात झपट्टामार अजीम को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया है अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से ही गैंगस्टर सहित 9 मुकदमे दर्ज़ है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली काशीपुर में दिनांक 01-11-2025 को वादनी श्रीमती मीना बिष्ट द्वारा तहरीर दी गई कि जब वह स्कूल से घर जा रही थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल से आकर झपटामारकर हाथ से फ़ोन छीन कर भाग गया, वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर 459/ 25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में दिनांक 02-11-2025 को कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीनने की घटना का 48 घंटे के भीतर अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल फोन वन प्लस तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल नंबर UK 19A-5071 बरामद किया गया है।बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) bns की बढ़ोतरी की गई है ।गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली काशीपुर का हिस्ट्रीशीटर है, तथा उसके विरुद्ध पूर्व से कोतवाली काशीपुर में चोरी , लूट ,झपट्टामारी व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1- अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला महेशपुरा लक्ष्मीपुर पट्टी थाना साबिक कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी*
1-अभियुक्त के कब्जे झपट्टा मारकर छीना गया एक अदद मोबाइल फोन वन प्लस
2-घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल नंबर UK 19A- 5071
*आपराधिक इतिहास**
1-FIR No 139/2022.U/S 356/411/34 IPC
2. FIR NO- 310/2022 U/S 392/411 IPC
3.FIR NO 311/2022 U/S 392/411 IPC
4-FIR No 312/2022U/S 392/411 IPC
5. FIR NO 314/2022 U/S 392/411 IPC
6. FIR NO 66//2023. U/S 379/411 IPC
7-FIR NO. 83/2023. U/S 379/411 IPC
8. FIR NO- 140/2023. U/S 356/411/34 IPC
9. FIR NO- 314/2024 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश