March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की रामनगर पुलिस ने 3 चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए 4 चोरो को किया गिरफ्तार,दूसरे मामले में चोरी किये मोटरसाइकिल और चोरी की गई तिजोरी के साथ एक चोर को भेजा जेल।

    *दि0 30.01.25 को वादी आशीष सेमवाल* क्वालिटी इन्जीनियर ए0आर0के0एस0 प्रा0लि0 द्वारा तहरीर दी कि *धनगढ़ी नाले मे पुल बनाने के समान* जिसमे 03 लोहे की शटरिंग प्लेट, 02 लोहे के कॉलम व 01 लेजर पाइप किसी *अज्ञात चोर द्वारा चोरी* कर लिया गया है। जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 27/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गय।

 उक्त अभियोग के *अनावरण हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार* क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में *पुलिस टीम का गठन* किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जिनके द्वारा दौराने चैकिंग एवं पूछताछ के उपरांत *03 अभियुक्तों के कब्जे से पिकप वाहन में चोरी किया गया माल बरामद गिरफ्तार* किया गया।

 

 गिरफ्तारी-

1- साकिर पुत्र भूरा निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा उ0सिं0नगर, 

2- साकिर पुत्र हिदायत शाह निवासी ग्राम पोस्ट बुहरानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0, 

3- सद्दाम पुत्र शाहिद हुसैन निवासी ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुण्डा उ0सिं0नगर को 

 

*बरामदगी-*

वाहन पिकप नं0- Up23T1650 जिसमे चोरी किए सामान 3 लोहे की shuttering plate, 2 लोहे vt columns के टुकड़े , व 1 लोहे का lazer pipe 

 

 *पुलिस टीम-*  

उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी 

कानि0 संदीप सिंह 

का0 राजीव कुमार

 

 

*दूसरा मामला-*

 

*रामनगर पुलिस में मोटरसाइकिल एवं अलमीरा चोर को किया गिरफ्तार*

 

    *दि0 29.01.25 को वादी वसीम* पुत्र जमील अहमद नि0 नूरी मस्जिद खताडी रामनगर द्वारा तहरीर दी कि *खुद की मो0सा0 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी* कर ली गई है, जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 25/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । 

      उक्त अभियोग के *अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार* क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में *पुलिस टीम का गठन* किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी के उपरांत *अभि0 निसार पुत्र सफीक अहमद* नि0 कार्बेट नगर गुलरघट्टी रामगनर उम्र 24 वर्ष को *चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार* किया गया। 

 पूछताछ की गई तो अभि0 द्वारा बताया कि दि0 03.10.24 को *छोई मे पोस्ट ऑफिस मे भी चोरी की गई थी* जिसमे से उसके द्वारा *अपने साथी के साथ दो लोहे की आलमारी भी चोरी* की थी जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आऱ0 नं0 294/24 धारा 305ए/331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था । 

     *अभि0 की निशादेही पर पोस्ट ऑफिस से चुराए दो लॉकर बरामद किए गए।*

 

*पुलिस टीम-* 

उ0नि0 राजकुमारी 

उ0नि0 तारा सिंह राणा

हे0का0 नसीम अहमद 

कानि0 राशिद 

का0 विपिन शर्मा

का0 जसवीर सिंह

You may have missed

Share