राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 05.12.2024 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में अलग अलग जगह बलभद्रपुर,देवी रोड,सिंबलचौड़,सिद्धबली मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले (यातायात कोटद्वार-02 व देवप्रयाग द्वारा बारातियों से भरे एक ट्रैवलर, जिसका चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था) वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही जारी।
*सीज वाहन टेम्पो ट्रैवलर(थाना देवप्रयाग)*
1. शरद सिंह रावत पुत्र जगत सिंह रावत, निवासी- सिगोठ,थाना- डुंडा,जनपद-उत्तरकाशी
वाहन संख्या- UK10 TA 1150 (टैम्पो ट्रैवलर) ।
*शराब पीकर हुड़दंग करने वाले।*
1. अंकित रावत पुत्र श्री चंद्रमोहन रावत, निवासी- पदमपुर कोटद्वार।
2. अंकित ध्यानी पुत्र श्री खुशीराम ध्यानी, निवासी- पदमपुर कोटद्वार।
3. पुनीत नेगी पुत्र श्री ललित मोहन, निवासी- देवी मंदिर कोटद्वार।
4. पंकज चौहान पुत्र श्री सत्यपाल सिंह चौहान, निवासी- लाल पानी कोटद्वार।
5. संजय पुत्र श्री रमाकांत, निवासी- शिवपुर कोटद्वार।
6. विपुल नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी, निवासी- मानपुर कोटद्वार।
7. उपेंद्र सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह, निवासी- देवी मंदिर कोटद्वार।
8. रामचंद्र भाटी उर्फ रोहित भाटिया पुत्र श्री वासुदेव भाटी, निवासी- जोधपुर राजस्थान।
9. वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री राजेंद्र, निवास- गोविंद नगर कोटद्वार।
10. सूरज पुत्र श्री रामपाल, निवासी- कौडिया कोटद्वार।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |