
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 26-8-2025 को सिद्द गोपाल नामक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेते हुए 5 लाख रुपये की फिरोती मांगी गई है तथा फिरोती न देने पर शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मातहत के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा खुलासे के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने अज्ञात नंबर उपयोगकर्ता की तलाश करते हुए जानकारी जुटाई गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर देहरादून मे चल रहा है।
पुलिस टीम ने प्रकाश में आए संदिग्ध मनीष भाटिया को दबोचा जो कि वर्ष 2009 में देहरादून निवासी महिला से लव मैरिज करने के बाद देहरादून स्थित मकान में रह रहा था और वर्ष 2021 से प्रोपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।
धंधे में आर्थिक तंगी आने के कारण आरोपी ने अपने पुराने परिचित जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल मित्तल निवासी मंगलौर से फिरौती की मांगने की योजना बनायी। इसके लिए आरोपी ने अपने पास रखे एक नोकिया का मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जिसे आरोपी ने अपनी दुकान पर आए एक ग्राहक की आईडी से 2018 में एक्टिवेट कराया था।
कम इस्तेमाल व किसी अन्य के नाम पर सिम होने के चलते बेफिक्र होकर आरोपी ने उक्त मोबाइल व सिम के जरिए पीड़ित को कॉल किया और खुद का परिचय बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी के तौर पर देते हुए 500000/- रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद किसी काम से मंगलौर आए आरोपी ने उक्त मोबाइल फोन मंगलौर रुडकी के बीच में सडक के किनारे फेंक दिया था जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।
*नाम पता आरोपी-*
मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला कोतवाली नगर जनपद देहरादून मूलपता मौ0 सर्वज्ञान/करहरा मौहल्ला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
*बरामद माल-*
घटना में प्रयुक्त मोबाइल
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरी0 अमरजीत सिंह
2- व0उ0नि0 रफत अली
3-उ0नि0 बलवीर सिह
4- अ0उ0नि0 गजपाल राम
5- हे0कानि0 श्याम बाबू
7-कानि0 शहजाद
6-कानि0 रविन्द्र
7-कानि0 चमन (सीआईयू रुडकी)

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश