November 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

हरिद्वार की मंगलौर पुलिस ने सुशील राठी के नाम से 5 लाख रुपयों की फिरौती मांगने वाले प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार, प्रॉपर्टी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए करना चाह रहा था रंगदरी !

 

Oplus_16908288

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 26-8-2025 को सिद्द गोपाल नामक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी उनके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेते हुए 5 लाख रुपये की फिरोती मांगी गई है तथा फिरोती न देने पर शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

 

मातहत के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा खुलासे के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने अज्ञात नंबर उपयोगकर्ता की तलाश करते हुए जानकारी जुटाई गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर देहरादून मे चल रहा है।

 

पुलिस टीम ने प्रकाश में आए संदिग्ध मनीष भाटिया को दबोचा जो कि वर्ष 2009 में देहरादून निवासी महिला से लव मैरिज करने के बाद देहरादून स्थित मकान में रह रहा था और वर्ष 2021 से प्रोपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था।

 

धंधे में आर्थिक तंगी आने के कारण आरोपी ने अपने पुराने परिचित जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल मित्तल निवासी मंगलौर से फिरौती की मांगने की योजना बनायी। इसके लिए आरोपी ने अपने पास रखे एक नोकिया का मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जिसे आरोपी ने अपनी दुकान पर आए एक ग्राहक की आईडी से 2018 में एक्टिवेट कराया था।

 

कम इस्तेमाल व किसी अन्य के नाम पर सिम होने के चलते बेफिक्र होकर आरोपी ने उक्त मोबाइल व सिम के जरिए पीड़ित को कॉल किया और खुद का परिचय बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी के तौर पर देते हुए 500000/- रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद किसी काम से मंगलौर आए आरोपी ने उक्त मोबाइल फोन मंगलौर रुडकी के बीच में सडक के किनारे फेंक दिया था जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।

*नाम पता आरोपी-*

मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला कोतवाली नगर जनपद देहरादून मूलपता मौ0 सर्वज्ञान/करहरा मौहल्ला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

 

*बरामद माल-*

घटना में प्रयुक्त मोबाइल

 

*पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरी0 अमरजीत सिंह

2- व0उ0नि0 रफत अली

3-उ0नि0 बलवीर सिह

4- अ0उ0नि0 गजपाल राम

5- हे0कानि0 श्याम बाबू

7-कानि0 शहजाद

6-कानि0 रविन्द्र

7-कानि0 चमन (सीआईयू रुडकी)

You may have missed

Share