ऋषिकेश
दिनांक 15/03/2025 को शिकायतकर्ता श्रीमति ममता रावत पत्नी आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म 20 न0 श्यामपुर तहसील ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 14-03-2025 को उनके पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित ,ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, माधवी के पति अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घऱ में घुसकर उनके व उनके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश पर तत्काल धारा 109(1)/191(2)/333 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्तो 1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण 2-ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित 3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित 4-माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल 5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को दिनाँक 15/03/2025 को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 49 वर्ष
2- ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 44 वर्ष
3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
4- माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष
5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!