आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला टिहरी गढ़वाल* के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक, नरेंद्र नगर, के पर्यवेक्षण में, जनपद टिहरी गढ़वाल साईबर सैल *ऑनलाइन धोखाधड़ी* पर लगातार कारवाही कर रही है।साइबर ठगो द्वारा अलग अलग रूपों में जैसे कि ( *ऑनलाइन हर्बल जीवन उत्पादों और वस्तुओं को बेचने का दावा करना, व्हाट्सएप पर लॉटरी योजनाएं, फर्जी बिजली काटने की धमकियां, टिकट बुकिंग रद्द करना, होटल बुकिंग)* द्वारा आम लोगों के साथ ठगी की जा रही है,ऐसे ही एक ठगी का शिकार देवप्रयाग में रहने वाली महिला हो गई थी प्राप्त जनकारी के अनुसार दिनांक18/01/25 को एक महिला से प्रसूति सहायता योजना* के नाम पर र*74998*रुपए साईबर ठगो ने ठग लिये थे इस सम्बन्ध में थाना देवप्रयाग पर नियुक्त उ0नि0 दीपक लिंगवाल द्वारा तत्काल जनपद साईबर सैल से सम्पर्क किया गया था ।जिसमे जनपद साईबर सैल द्वारा तत्काल रुपये 74998 के सम्बन्ध में सम्बन्धित नोडल से पत्राचार कर आवशयक कार्यवाही करते हुए पीड़िता को सम्पुर्ण धनराशी कुल रुपए 74998 लौटाकर
पीड़िता को वापस करायी .।
*टिहरी पुलिस की आम जनता से अपील*:
अज्ञात स्रोतों से आने वाली कॉल और संदेशों के संबंध में सावधानी बरतें।
पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी जैसी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा करने से बचें।
संदिग्ध या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें, खासकर ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर।
अपरिचित स्रोतों से प्राप्त क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
More Stories
जानलेवा हमले के आरोपी 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने टारजन गैंग के वांछित 15,000₹ के इनामी आरोपी को सोनीपत हरियाणा से किया गिरफ़्तार।
मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैल्यूचैन सिस्टम को बनाया जाए मजबूत