November 28, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

_टिहरी पुलिस की तत्परता से गंगा नदी में डूब रहे बच्ची और चाचा की बचाई गई जान_

 

🌀 आज दिनांक 28/11/2025 को प्रातः 10:30 बजे बदायूं, उत्तर प्रदेश से 05 सदस्यों का एक परिवार गंगा स्नान हेतु नाव घाट, मुनिकीरेती पहुंचा। स्नान के दौरान अचानक एक 10 वर्षीय बच्ची गंगा नदी के तेज बहाव में बहने लगी। बच्ची को बचाने के प्रयास में उसके चाचा ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिससे दोनों ही तेज धारा में बहने लगे।

🌀 घाट पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जल पुलिस टीम सक्रिय हुई और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जल पुलिस की सतर्कता एवं साहसिक कार्रवाई से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सफल रेस्क्यू के बाद परिवारजनों द्वारा जल पुलिस टीम के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की गई।

🌀 रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों का विवरण

1. अवनी, पुत्री अवनीश कुमार, उम्र 10 वर्ष

2. अरुण कुमार, पुत्र सोहन लाल, उम्र 38 वर्ष

 

🌀 पता: कारोलिया गांव, पोस्ट लखनपुर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीम

 

1. जल पुलिस टीम, मुनिकीरेती

2. आपदा राहत दल

3. बोट परिचालक – राजेंद्र सिंह रावत ।

 

टिहरी पुलिस द्वारा समय पर की गई त्वरित व साहसिक कार्रवाई से दो अनमोल जिंदगियाँ बचाई जा सकीं। जनपद पुलिस सभी स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं से अपील करती है कि नदी किनारे सतर्कता बरतें तथा सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।

You may have missed

Share