टिहरी की थाना मुनि की रेती पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास एक व्यत्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच मिला था। जांच करने पर शव कमलेश्वर भट्ट उम्र 52वर्ष पुत्र स्व. सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनि की रेती के रूप में हुई थी। मृतक तहसील नरेन्द्र नगर में अमीन के पद पर नियुक्त था।
पुलिस ने मौत का खुलासा करने के लिए घटना के आसपास के सीसीटीवी चैक किए व आसपास के लोगांे से पूछताछ की। जांच में घटना से पूर्व मृतक एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी नेपाल मूल का विकास उर्फ विको निवासी ढालवाला निकला।
एसएसपी टिहरी ने बताया कि आरोपी विकास ने कबूल किया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे बाजार में मिला था। दोनों ने चंद्रभागा में साथ बैठकर शराब पी और वहां किसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ और मारपीट हुई। गुस्से में विकास ने नदी के पत्थरों से हमला कर कमलेश्वर की जान ले ली थी इस हत्याकांड का खुलासा करने वालो मे
1 क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र भंडारी
2 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान
3.वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे
4 थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर श्री गोपाल दत्त भट्ट
5 उपनिरीक्षक प्रदीप रावत
6 उपनिरीक्षक आशीष शर्मा
7 उपनिरीक्षक मनोज ममंगाई
8 उपनिरीक्षक नवल गुप्ता
9 हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी
10 हेड कांस्टेबल कुलदीप
11 हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
12 हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला
13 हेड कांस्टेबल कपिल देव
14 कानि0 देवराज सिंह एवं
*सी आई यू टीम*
1 प्रभारी उप निरीक्षक ओम कांत भूषण
2 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
3 अपर उपनिरीक्षक सुंदर
4 हेड कांस्टेबल विकास सैनी
5 कांस्टेबल रविंद्र
6 कांस्टेबल नजाकत
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!