सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार )सहारनपुर
*सहारनपुर चिलकाना धूमझेड़ा रोड पर चिलकाना में दो नशाखोर दोस्त धूमझेड़ा की ओर से बाइक पैशन प्रो बाइक संख्या यूपी 11 ए.एन 1130 पर सवार होकर आ रहे थे जिनका चिलकाना दुमझेडा रोड पर पेट्रोल खत्म हो गया दोनो नशाखोर दोस्त पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाने हेतु आपस में अपनी खाली जेबे एक दूसरे को दिखाते हुए आपस में बहस करने लगे देखते ही देखते एक दोस्त ने बाइक को नीचे गिरा कर बाइक का पेट्रोल पाइप निकालकर माचिस से बाइक में आग लगा दी*
*सहारनपुर चिलकाना धूमझेड़ा रोड पर दो नशा नशाखोरों के कारण हो सकती थी बड़ी दुर्घटना आग लगी बाइक में पेट्रोल ना होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l