August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सुनार की दुकान पर नकली हॉलमार्क वाली ज्वैलरी पकडने वाले ऐजैंट को ही बता दिया नकली,व्यापारीयो ने जम कर की धक्का-मुक्की,मामला पहुचा भारतीय मानक ब्यूरो हैड आफिस,व्यापारी की बढ सकती है मुश्किले।

रिपोर्ट =परीक्षित गुप्ता(राष्ट्रीय दिया समाचार) बिजनौर

बिजनौर। भारतीय मानक ब्यूरो के हॉल मार्किंग एजेंट को एक सराफा की दुकान पर फर्जी बताते हुए घेर लिया। व्यापारियों ने हंगामा करते हुए उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया। एजेंट ने धक्कामुक्की और अभद्रता का भी आरोप लगाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में ही एजेंट के फर्जी होने की व्यापारियों की बात को नकार दिया। फिलहाल मामला भारतीय मानक ब्यूरो के गाजियाबाद कार्यालय तक पहुंच गया है। हॉल मार्किंग एजेंट ने आरोप लगाया कि दुकान पर हॉल मार्क फर्जी था। इसकी पूरी सूचना मुख्यालय को दे दी गई है।
जिले में दो दिनों से आभूषणों की हॉल मार्किंग की जांच चल रही है। भारतीय मानक ब्यूरो के गाजियाबाद कार्यालय से बुधवार को हॉल मार्किंग एजेंट नितिन ने नजीबाबाद में पहुंचकर जांच की थी। अब बृहस्पतिवार को बिजनौर शहर में सराफा की दुकानों पर जांच करने के लिए पहुंचे। बिजनौर में आभूषणों की एक दुकान पर जांच करने के बाद शंभा बाजार में दूसरी दुकान पर हॉल मार्किंग की जांच करने के लिए एजेंट पहुंचे। हॉल मार्किंग एजेंट नितिन ने बताया कि दुकान पर फर्जी हॉल मॉर्किंग पकड़ ली गई थी। इसके बाद व्यापारियों ने उसे घेर लिया। कहा कि उनके साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की गई व्यापारियों ने फर्जी अधिकारी होने का दावा किया। फिर क्या था, दुकानों के धड़ाधड़ शटर गिर गए। हॉल मार्किंग एजेंट को घेर लिया गया, फर्जी बताते हुए पुलिस को बुला लिया। काफी देर तक हंगामा हुआ। खैर, पुलिस एजेंट नितिन को लेकर थाने पहुंची। तमाम व्यापारी भी थाने पहुंच गए। पुलिस की शुरुआती जांच में ही हॉल मार्किंग एजेंट के फर्जी होने की पुष्टि नहीं हो पाई।
एजेंट ने अपने उच्चाधिकारियों को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी। शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का एचएमए फर्जी नहीं हैं। पुष्टि हो गई है। उसके साथ कोई मारपीट की जानकारी नहीं है। हालांकि अभी तस्दीक चल रही है। नितिन ने बताया कि जिस दुकान पर छापा मारा गया, वहां हॉल मार्क फर्जी था। उनके साथ अभद्रता की गई और धक्कामुक्की भी हुई। इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी गई है। वहां से जो निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed

Share