अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
दिनांक 11.01.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर दिनांक-10/01/2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 13/23 धारा 379/411 भादवि जिसमें अभियुक्त द्वारा वादी के थैला जिसमे 20 हजार रुपये को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ था I घटना का कुशल अनावरण करते हुए थाना सिविल लाइन द्वारा गठित पुलिस ने CCTV कमरों कि मदद से अभियुक्त की पहचान कर 24 घंटो के भीतर ही अभियुक्त को मय बरामदगी 17 हजार रुपये के साथ अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है I
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:–
अर्जुन पुत्र मदन धीमान निवासी तलेहेडी थाना नागल जनपद सहारनपुर हाल पता किराये पर बलजीत पाल निवासी रामपुरी ढलान बाली गली थाना कोतवाली नगर मु0नगर
आपराधिक इतिहास:–
1. मु0अ0स0 13/23 धारा 379/411 भादवि
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l