नौ महीने की कडी मशक्कत के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50- 50 हजार के इनामी याकूब कुरैशी और बेटे इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तलाश में पुलिस लंबे समय से ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। दोनों की सटीक लोकेशन मिलने पर एसपी क्राइम अनीत कुमार ने एसओजी और सर्विलांस की टीम को लेकर दिल्ली में डेरा डाल दिया। आधी रात को पुलिस टीम ने चांदनी नगर थाना पुलिस को साथ लेकर कोठी की घेराबंदी कर ली। जिसमें याकूब कुरैशी और उनका बेटा अपने परिचितों के साथ रह रहे थे। पुलिस टीम ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वहीं, याकूब के रिश्तेदार मेरठ से दिल्ली के लिए रात में ही रवाना हो गए।
याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान की गिरफ्तारी की खबर रात में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। उनके परिचितों ने एक दूसरे को फोन करके बताया कि हाजी इमरान और मंत्री याकूब कुरैशी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। सभी लोग खरखौदा थाने में पहुंच गए। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने पर मेरठ पुलिस भी अलर्ट हो गई और वह लोगों से अपील कर रही है कि वह खरखौदा थाने में भीड़ ने जुटाएं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पिता पुत्र को खरखौदा थाने में रखा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि 50-50 हजार के इनामी याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान एक रिश्तेदार के घर पर छिपे हुए थे। सटीक लोकेशन और सर्विलांस की टीम साथ ले जाकर पुलिस दिल्ली गई। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि याकूब कुरैशी और उसके बेटे को आज मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस से भी मेरठ पुलिस के अधिकारियों की बात हो गई है। देर रात तक पुलिस आरोपी पिता-पुत्र को मेरठ खरखौदा थाना में लेकर पहुंचे गौरतलब है कि महीने से पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ था याकूब कुरैशी की बेटी कि दिल्ली में ससुराल है। 31 मार्च 2022 को मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब पहले अपने परिवार के साथ कुछ दिन तक राजस्थान में रहे और फिर बेटी के ससुराल दिल्ली में आ गए। पुलिस ने याकूब और उसके परिवार पर इनाम घोषित किया तो वह डर गए और बेटी की ससुराल से दूर चांदनी नगर में एक परिचित की कोठी में आकर रहने लगे। बताया गया कि वह बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। लेकिन अधिकांश समय याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान ने इसी कोठी में बिताया है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l