संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
थाना गंगोह, सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 26 ग्राम स्मैक, 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर व 03 मोबाइल फोन एन्ड्रायड बरामद हुए है
आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे अपराध नियन्त्रण व नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा के कुशल नेतृत्व मे थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29-09-2023 को गश्त व चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगण 1. जुबैर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सांगाठेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर व 2. अब्दुल गफ्फार पुत्र स्व0 सलामू निवासी ग्राम धलापडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर को 26 ग्राम स्मैक ( क्रमश: 12 ग्राम व 14 ग्राम), 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर व 03 मोबाइल फोन एन्ड्रायड सहित लखनौती दौलतपुर तिराहे से दौलतपुर घाट की तरफ कस्बा गंगोह से कारण गिरफ्तारी बताते हुए मा० उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से मोटरसाइकिल के विषय में जानकारी की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा कागज दिखाने में असमर्थता जताई जिसके आधार पर मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरादमगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 299/23 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। बरामदा मोटर साईकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगण जुबैर व अब्दुल गफ्फार ने पूछने पर बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में हम दोनों स्मैक बेचने का काम करते है। स्मैक बेचकर हमारा खर्च चल जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:-
1. जुबैर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सांगाठेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर
2. अब्दुल गफ्फार पुत्र स्व0 सलामू निवासी ग्राम धलापड़ा थाना गंगोह जिला सहारनपुर
बरामदगी का विवरण-
26 ग्राम स्मैक (नशीला पदार्थ) 01 मोटर साइकिल डिस्कवर सीज शुदा
03 मोबाइल फोन एन्ड्रायड
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
2. हे0का0 494 योगेश कुमार, थाना गंगोह जिला सहारनपुर 3. का0 1029 नितिन कुमार, थाना गंगोह जिला सहारनपुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l