हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर मोरना (मुजफ्फरनगर)। गांव मोरना में पड़ोसियों से तंग आकर एक परिवार ने मकान पर पलायन करने और मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा किए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पलायन के पोस्टर उतरवाए।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी युवती पारुल मित्तल ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने चबूतरे की दीवार का निर्माण करा रही थी कि उसके दबंग और अपराधी प्रवृति के पड़ोसी ने अकारण ही मारपीट की और बन रही दीवार को भी तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। गौरतलब है कि बीती 23 दिसंबर को आरोपियों ने उनका शौचालय भी तोड़ दिया था। तभी पुलिस मौके पर आई थी, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई आरोपियों खिलाफ नहीं हो पाई है। परिवार का आरोप है कि आरोपी रोज नए-नए तरीकों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। तंग आकर उनका परिवार घर बेचकर गांव छोड़ने को मजबूर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीडि़ता को कार्रवाई का आश्वासन देकर पलायन के पोस्टर उतरवाए।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l