August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पड़ोसी से परेशान होकर “यह मकान बिकाऊ है” के चिपकाये पोस्टर, लम्बे समय से पडोसी कर रहा था परेशान,पुलिस आई हरकत मे सुरक्षा का आश्वासन देकर उतरवाये पोस्टर।

 

हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर मोरना (मुजफ्फरनगर)। गांव मोरना में पड़ोसियों से तंग आकर एक परिवार ने मकान पर पलायन करने और मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा किए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पलायन के पोस्टर उतरवाए।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी युवती पारुल मित्तल ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने चबूतरे की दीवार का निर्माण करा रही थी कि उसके दबंग और अपराधी प्रवृति के पड़ोसी ने अकारण ही मारपीट की और बन रही दीवार को भी तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। गौरतलब है कि बीती 23 दिसंबर को आरोपियों ने उनका शौचालय भी तोड़ दिया था। तभी पुलिस मौके पर आई थी, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई आरोपियों खिलाफ नहीं हो पाई है। परिवार का आरोप है कि आरोपी रोज नए-नए तरीकों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। तंग आकर उनका परिवार घर बेचकर गांव छोड़ने को मजबूर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीडि़ता को कार्रवाई का आश्वासन देकर पलायन के पोस्टर उतरवाए।

You may have missed

Share