शादी का झांसा
परीक्षित गुप्ता/रिया नौटियाल बिजनौर
बिजनौर के थाना नूरपुर स्थित होटल में एक युवती ने युवक पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । जिसके बाद नूरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरसल थाना नूरपुर के रहटा बिल्लौच की रहने वाली एक युवती ने अजरुद्दीन पुत्र सरफराज निवासी रहटा बिलौच पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जब युवती ने उससे शादी के लिए दवाब बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया और शादी से साफ इंकार कर दिया । उधर पीड़िता ने कानून का दरवाजा खटखटाया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाध शुरू कर दीं । हालांकि प्रेम जाल में दुष्कर्म का यह कोई पहला मामला नही है परंतु सवाल यह है कि इन युवको को जिस्म की आग बुझाने के लिए होटल कैसे उपलब्ध हो जाते है । उक्त घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि नूरपुर के कुछ होटल सेक्सुअल हब बन चुके है । चर्चा है कि नूरपुर में ऐसे होटल पुलिस की नजर में भी है परंतु केवल फ्री की चाय पानी के चलते पुलिस कार्रवाई नही कर पाती है । शहर में चर्चा का विषय बनी पुलिस पर लोगों के सवालिया निशान उठ रहे हैं । लोगो का कहना है कि युवती द्वारा साफ साफ नाम बताने के बाद भी उक्त होटल पर कोई कार्रवाई नही हो सकी है । सूत्रों की माने तो मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे 2 हजार प्रति घन्टा के हिसाब से होटल के कमरो को बुक किया जाता है । ऐसा प्रतीत होता है कि बिजनौर में नशामुक्ति अभियान से ज्यादा जरूरत होटल चैकिंग अभियान की है ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l