September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपनो पर पानी फेर रहे बिल्डर,मुफ्त की बिजली से भर रहे है अपनी तिजोरी,सिल्वर सीटी थीम्स मुबारीक पुर बिल्डर के खिलाफ भडका लोगो का गुस्सा, मनमाने ढ़ंग से मेंटिनेंस चार्ज बढाने से है नाराज,

जहा पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिह मान हर घर को मुफ्त बिजली देने का वायदा निभा रहे वही कुछ बिल्डर अपनी मनमानी के चलते मुख्यमंत्री के इस वायदे को पलीता लगा रहे है और मुफ्त मिलने वाली बिजली को हजम कर अपनी जेबे भर रहे इसी बात से नाराज होकर आज शाम सिल्वर सिटी थीम्स मुबारिक पुर मे राकेश मित्तल के आव्हान पर सोसाइटी के सैकडो लोगो ने बिल्डर के मनमाने ढंग से मेन्टनेन्स चार्ज बढाने पर बैठक कर बिल्डर की मनमानी का विरोध किया जिसमे सभी लोगो ने आपसी सहमती से निर्णय लिया कि बिल्डर की मनमानी किसी भी हालत मे बर्दाश्त करने योग्य नही है और बिल्डर के इस तुगलकी फरमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगे सभी लोगो ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ सक्षम अधिकारी के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की ठान ली है यदि फिर भी बिल्डर अपनी मनमानी करने से बाज नही आता तो सोसाइटी के लोग कानून का सहारा लेने को मजबूर हो जायेगे साथ ही सामूहिक रूप से भी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेगे बैठक में मुख्य वक्ता के रूप मे राकेश मित्तल सजीव मल्होत्रा, रवि चौहान, हरप्रीत मल्होत्रा राकेश भार्गव संजय वर्मा विशाल महाजन, रौबिन कौशिक, मल्लिका खन्ना गगन तनेजा,कर्नल पारस राम, श्रीमति अमन सहित सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।

You may have missed

Share