टीम संजीव बालियान ने “अबकि बार 400 पार कहो दिल से बालियान फिर से” के नारो के साथ अपने लोकसभा चुनाव में भाजपा-रालोद प्रत्याशी#DrSanjeevBalyan ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया टीम ड0संजीव ने समर्थको और साथियो के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जैन मंदिर प्रेमपुरी से मंत्री कपिल देव अग्रवाल सुनीता बालियान , पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरुप सभासद योगेश मित्तल आदि ने भगवान महावीर जी के दर्शन कर अभियान का शुभारंभ किया,इस अभियान मे डा0संजीव बालियान टीम ने प्रेमपुरी-कृष्णापुरी में घर घर जाकर बड़े बुजर्गो का आशीर्वाद लिया और कॉलोनी वासियों से लोकसभा चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील के साथ अपनी सरकार की उपलब्धियो को बताया साथ ही मतदान करने की तारीख 19 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की डा0 संजीव बालियान टीम के इस डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान मे मुख्य रूप से अशोक कंसल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सभासद योगेश मित्तल, आंचल तोमर भाजपा नेत्री सुधाराज शर्मा , दिनेश बंसल , मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल वार्ड से सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु जिलापदाधिकारी गण सम्मानित वार्ड वासी माताएं- बहनो ने भाग लिया।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे,रेस्क्यू किए गए मजदूरों से कुशल क्षैम पूछ एयरलिफ्ट कर भेजा अस्पतालl