राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
चुनावी बिगुल बजाते ही चुनाव मे भाग लेने के लिए प्रत्याशीयो ने अपने अपने क्षेत्र मे चुनाव लडने के लिए चुनावी दंगल मे अपनी ताल ठोकनी शुरू कर दी है आज भाजपा के युवा नेता शाकुल उनियाल ने वार्ड नंबर 59 गुजराड़ा मानसिंह से पार्षद पद के लिए टिकट की दावेदारी पेश करते हुए मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा को आवेदन पत्र सौंपा दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 59 गुजराडा मानसिंह मे हर घर के हर वोटर की नजरो मे उनकी अपनी साफ सुथरी छवि है अगर पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया तो वह निश्चित जीत हासिल कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे आपको बता दे कि गुजराड़ा मानसिंह की सीट इससे पहले महिला के लिए आरक्षित थी जोकि जारी हुए नए आरक्षण में सामान्य हो गई है। उनियाल 2007 से भाजपा में विभिन्न पदों पर और इससे पहले कालेज की राजनीति मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मे कार्य करते हुए पार्टी की सेवा कर रहे हैं। आपको बता दे कि युवा नेता शाकुल उनियाल ने 2007 न्याय पंचायत प्रभारी ,मंडल मंत्री युवा मोर्चा ,जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा ,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा और मीडिया सह प्रभारी भाजपा महानगर की जिम्मदारी का बखुबी निर्वहन किया है उनियाल का कहना है कि भाजपा को मजबूती देने में उनके पिता जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शाकुल अपने आप को जन्मजात भाजपाई है और फिलहाल जिला संयोजक नमो ऐप भाजपा महानगर देहरादून हैं शाकुल उनियाल का परिवार लंबे समय तक पार्टी की सेवा में जुटा हुआ है।उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा सम्मान देने का काम करती है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से राजनीति और समाजसेवा में जुड़ा है अगर पार्टी नेतृत्व उनके ऊपर भरोसा जताता है तो वह चुनाव लड़ने के साथ जीत हासिल करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे,रेस्क्यू किए गए मजदूरों से कुशल क्षैम पूछ एयरलिफ्ट कर भेजा अस्पतालl