March 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की थाना शाहपुर पुलिस ने मुठभेढ के बाद 2 बदमाशों को किया गया घायल अवस्था मे गिरफ्तार ,आरोपियों के कब्जे व निशादेही से चोरी की 01 मो0सा0, 01 कार व 01 छोटा हाथी तथा अवैध शस्त्र किया बरामद ।

 

 जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बुढाना  गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस की स्वाति हास्पिटल के समाने बरवाले जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी 01 मोटरसाइकिल, 01 कार , 01 छोटा हाथी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*

 *1.* शोएब पुत्र यामीन निवासी ग्राम रटोल थाना खेखडा जनपद बागपत ।

*2.* अब्दुल रहमान पुत्र आस मो0 निवासी मौ0 देसराज कस्बा व थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत ।

 

*बरामदगीः-*

01 होण्डा साईन मो0सा0 न0- DL 8 SBK 6281 (चोरी की)

01 छोटा हाथी न0- UP 12 T 6670 (चोरी का)

01 होण्डा सिटी कार न0- DL 3 CAK 6208 (चोरी की)

02 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त शोएब उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-* 

*1.* मु0अ0स0-132/24 धारा -380,411 भादवी थाना लोनी गाजियाबाद ।

*2.* मु0अ0स0 -181/24 धारा 392,411 भादवी थाना खेखडा जनपद बागपत ।

*3.* मु0अ0स0-37/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना शाहपुर जनपद मु0नगर ।

*4.* मु0अ0स0-45/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर ।

 

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रहमान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-* 

*1.* मु0अ0स0-37/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना शाहपुर मु0नगर ।

*2.* मु0अ0स0-45/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* उ0नि0  गजेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।  

*2.* उ0नि0 धर्मेन्द्र श्योराण थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।  

*3.* है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।  

*4.* का0 413 शिवम यादव थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।  

*5.* का02118 रितिक कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।  

*6.* का0 543 विनय कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।

 

Share