सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर: कोर्ट रोड़ स्थित शहर की चर्चित पैथालॉजी लैब (डाक्टर लाल) पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मरीज की ट्राइग्लिसराइड की रिपोर्ट लैब में उपस्थित कर्मचारियों ने बढ़ा चढ़ाकर मरीज को सौप दी – गोविंद नगर निवासी अजय खटाणा ने एक दिन पूर्व ही अपना ब्लड सैम्पल के लिए कोर्ट रोड़ स्थित डॉ लाल पैथलैब्स को दिया था -जिसमे उनका ट्राइग्लिसराइड 578 पॉइंट आया – अजय खटाणा ने घर जाकर रिपोर्ट देखी तो वह घबरा गए – उन्होंने तुरंत ही अपना ट्राइग्लिसराइड चावला पैथोलॉजी लैब्स पर कराया – जहां पर ट्राइग्लिसराइड 410 पॉइंट आया – दोनों रिपोर्ट्स में इतना बड़ा अंतर देखकर अजय खटाणा ने डाक्टर लाल पैथलैब्स पहुँचकर विरोध जताया – जिसके बाद वहां पर हंगामा खड़ा हो गया – अजय खटाणा ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा कि बिना किसी सक्षम डॉक्टर के नोसिखियों के द्वारा लैब का संचालन किया जा रहा है व जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है – तुरंत ही लैब की जांच कर लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की है!
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l