आज दिनांक 09.12.2024 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मजदूर को बन्धक बनाकर मारपीट करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 29.11.2024 को वादी द्वारा थाना मन्सूपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसने ग्राम पुरबालियान निवासी शौकत के यहां पर मजदूरी की थी जब वह अपनी मजदूरी के पैसे मांगने शौकत के घर गया तो शौकत द्वारा उसे अपने घर पर बन्धक बनाकर मारपीट की गयी तथा उसकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौच व अभद्रता कर धमकी दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 329/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/127(2)/117(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 09.12.2024 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* शौकत अली पुत्र रहमान निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 देवा सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 73 सलीम खाँ थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1278 आदेश सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l