अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
आज रात्रि को थाना खालापार पुलिस की बदमाश से हुई से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर गौकश अभियुक्त को सूजडू से काली नदी जाने वाले कच्चे रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। थाना खालापार पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.01.25 की रात्रि को थाना खालापार पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 01 बदमाश सूचडू से काली नदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर खण्डर
में छिपा हुआ है तथा किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। सूचना पर थाना खालापार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश द्वारा की फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* वसीम पुत्र इसरार निवासी गुलर वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
✅ 01 मोबाइल फोन।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 1531/2018 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 756/2021 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 77/2021 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 754/2021 धारा 414 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 752/2021 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0सं0 752/2021 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0 203/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0सं0 1857/2016 धारा 13 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक धूत अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 मोहित कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 430 हाशिम रजा थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 788 धीरज मावी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l