March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नया साल 2025 नही रास आ रहा नशे के व्यापारीयो को ,देहरादून पुलिस ने दस दिनो मे ही तोड दी नशे के कारोबारियो की कमर,नये साल के पहले दशक मे ही 42 नशा तस्करो को भेजा जेल,करीब डेढ करोड रूपयो के नशीले पदार्थ किये बरामद।

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून 

नया साल 2025 नशा तस्करों  के लिए काल बनकर आ रहा है नशे के कारोबारियो पर एसएसपी देहरादन  अजय सिंह की कप्तानी मे देहरादून पुलिस नशा तस्करो पर लगातार सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है नये साल  के शुरुआती 10 दिनों में नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते विगत 10 दिनों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 42 नशा तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया है पकडे गये अभियुक्तो  के कब्जे से लगभग डेढ़ करोड़ ₹ कीमत के मादक पदार्थ ( 456.86 ग्राम स्मैक, 5.455 किलो चरस, 4.698 किलो गांजा) बरामद हुआ है एसएसपी अजय सिह का कहना है कि पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा आपको बता दे कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के निर्देशों पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध संपूर्ण राज्य में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर  रही है।इसी क्रम में नए साल की शुरुआती 10 दिनों के दौरान जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 456.86 ग्राम स्मैक, 05 किलो 455 ग्राम चरस तथा 04 किलो 698 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 01 करोड़ 49 लाख 14 हज़ार दो सौ पचास रुपये  आंकी गई है।

You may have missed

Share