August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही लगभग 04 लाख 11 हजार रुपये की अवैध शराब की जब्त, 02 अभियुक्तो को 65 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त आई-20 कार के साथ गिरफ्तार।अभियुक्तगण लग्जरी गाड़ीयों के जरिये करते थे अवैध शराब की तस्करी।

 

लोकसभा चुनाव -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब की तस्करी, बिक्री/निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.04.2024 को दौराने चैकिंग 02 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना मार्ग मीरापुर बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 04 लाख 11हजार रूपये कीमत की 65 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त व 01 आई-20 कार , मोबाईल फोन को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 01.04.2024 को मुखबिर खास से थाना कोतवालीनगर पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस सूचना पर सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा दौराने चैकिंग बुढाना मार्ग से मीरापुर बम्बा पुलिया मैन रोड से 02 अभियुक्तगण को अबैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही से भारी मात्रा में बने-गैर प्रान्त अग्रेजी शराब (पंजाब निर्मित ) कुल बरामद 65 पेटी, घटना में पृयुक्त आई-20 कार व मोबाईल फोन बरामद किये गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता-*
*1-* विनय पुत्र कलीराम निवासी म0न0 43 नांगल कलान थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा
*2-* अभय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम प्रीतमपुरा थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विनय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हम अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानो पर अवैध शराब की तस्करी करते है। हम लोग पंजाब व हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर ठेकों से कम दाम में शराब खरीदकर दूसरे प्रान्तों में अलग-अलग स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ आज अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्त विनय उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0–151/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त अभय उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0–151/2024 – धारा- 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0-257/2022 – धारा- 25/54/59 आयुध अधि0 थाना कुण्डली सोनीपत हरियाणा

*बरामदगीः-*
✅ 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बोतल मार्का IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY (FOR SALL IN PUNJAB ONLY)
✅ 32 पेटी अद्धा अग्रेजी शराब मार्का IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISK (FOR SALL IN PUNJAB ONLY)
✅ 01 कार आई-20 न0 DL8CAQ-5810 (घटना में पृयुक्त)
✅ एक मोबाईल फोन (OPPO)
✅ एक मोबाईल फोन (JIO)

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।

*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 590 अनिल चौधरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 32 जितेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2444 सुभाष चन्द थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 1799 संजीव कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share