सुशील चौधरी(राष्ट्रीय दिया समाचार) मथुरा
मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव औधूता में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया प्राप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद के थाना छायंसा स्थित साहुपुरा निवासी रौकी ने बताया कि उनके मोबाइल पर शेरगढ़ के गांव औधूता निवासी भांजे हेतपाल ने उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा। वीडियो में एक युवक राष्ट्रीय ध्वज को जमीन में बिछाकर उसमें भूसा भर रहा है। उन्हें यह बात बुरी लगी और औधूता गांव पहुंच गए।वह अपने साथ शेरगढ़ के गांव बिलौडा निवासी अमित और हेमंत को लेकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले युवक अली खान उर्फ अली मोहम्मद को समझाने का प्रयास किया। युवक समझने के स्थान पर आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज करने लगा। युवक ने अपने पिता मौजू के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला बोल दिया। अमित और हेमंत ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई लगा दी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घायलों का मेडिकल कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो मंगलवार को बनाया गया था। जैसे ही इसकी जानकारी हुई आरोपी पिता पुत्र-को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l
एक ही समुदाय के दो गुटों मे पुलिस की मौजूदगी मे जमकर चली लाठिया, झगडे मे कई लोग हुये घायल दो को गंभीर हालत मे हायर सेंटर किया रवानाl
जी एस टी ने पकड़ी 750 पेटी अवैध शराब ,लुधियाना से लुखनऊ जा रही थी अवैध शराब,हरियाणा बार्डर पर सहारनपुर पुलिस की चेकिंग पर उठ रहे सवाल ,