युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
आपको बता दे कि विगत एक माह में मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर में घर में घुसकर लूट डकैती की काफी घटनाएं हो रही थी, जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी देवबन्द के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27/05/2023 की रात्रि में मंगलौर रोड़ “चौकी बार्डर व थाना झबरेडा (उत्तराखण्ड) के बार्डर पर नाले के पास से डकैती में लूटे गये सामान का हिस्सा बांटते हुए पुलिस मुठभेड़ में 04 वांछित अभियुक्तगण
(1) इमरान पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली (2) सऊद उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत (3) महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली (4) शोएब पुत्र नौशाद निवासी भैंसानी थाना भवन जनपद शामली को अवैध असलहा कारतूस तथा डकैती में लूटे गये सामान (सोने, चांदी के जेवरात, नगदी, LED, INVERTOR, गैस सिलेण्डर, LED बल्ब, चादर, कपड़े, बैग आदि) व घटनाओ में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इनका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पकडे गये अभियुक्तो के विरूद्ध थाना देवबन्द पर पूर्व से मु0अ0सं0-275/23 धारा 395 भा.द.वि०, मु0अ0स0-276/23 धारा 395 भा.द.वि० पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों पर पूर्व से ही सभी पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि गया कि (1) इमरान पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली (2) सऊद उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत (3) महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली (4) शोएब पुत्र नौशाद निवासी भैसानी थाना भवन जनपद शामली (5) असलम पुत्र शौकीन निवासी ग्राम भन्वाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर (6) आरिफ पुत्र आस मौहम्मद उर्फ अलीजान निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत (7) कुर्बान पुत्र इरतजा निवासी ग्राम हिण्ड थाना भवन जनपद शामली ने दिनांक 10/11.05.23 की रात्रि में ग्राम डेहरा मे डकैती डालने आये थे तो पहले देवबन्द हाईवे पर स्थित जकारिया मदरसा के सामने इक्टठा हुए थे और वहाँ से मोटर साईकिलो से जाकर डेहरा गाँव में डकैती डाली थी। हिस्से मे आये हुए रूपये हमसे खर्च हो गये है व वहाँ से चोरी किये गये मोबाइल हमनें पकड़े जाने के डर से रास्ते मे फेंक दिये थे कहां फेंके थे हमे जगह याद नही है। लौटते समय आरिफ को छोड़कर 06 लोग दो मोटर साईकिलो से झबरेड़ा चले गये थे और घटना करके झबरेडा में जाकर छिप जाते थे और जनता को दिखावा करने के लिए एक वैल्डिंग की दुकान किराये पर ले रखी थी जिस कारण कोई हम पर शक न कर सके और पुलिस हमें आसानी से पकड़ न सके । हम लोग सोना चांदी जेवरात व नगदी के अतिरिक्त जो घरेलू सामान जैसे टीवी, इन्वेटर, प्रेस, बल्ब, लाईट व तेल, घी आदि का इस्तेमाल अपने झबरेडा स्थित प्राईवेट मकान ने करते है जो माल बरामद हुआ है वह हम लोगों ने अलग अलग जगह डकैती डालकर इक्टठा किया है दिनांक 05/06.5.23 को ग्राम अलीयारपुर मंसूरपुर, दिनांक 10/11.05.23 को ग्राम डेहरा थाना देवबन्द, दिनांक 16/ 17.05.23 को ग्राम भन्वाडा जनपद मुजफ्फरनगर, दिनांक 20/21.05.23 को मुण्डाली जनपद मेरठ, दिनांक 22/23.05.23 की रात्रि में ग्राम नौजली व ग्राम जन्देडी जनपद शामली व दिनांक 24/25.05.23 की रात्रि में नूनाबड़ी बडगांव जनपद सहारनपुर में डकैती डालने के उद्देश्य से गये थे लेकिन वहां पर गांव के लोगों ने हमे घेर लिया था जिस कारण हमारा एक साथी आरिफ पकड़ा गया था हम फायरिंग करते हुए वहा से भाग गये थे। साहब जो डेहरा में डकैती की थी उसका कुछ माल असलम व आरिफ तथा कुर्बान पर है। डेहरा के अलावा हमने अन्य स्थानो पर डकैती की थी जो माल मिला है वह असलम तथा अन्य लोगो की भी जानकारी मे है।
घटना को कारित करने का तरीका-
(1) अभियुक्तगणो द्वारा घटना से पूर्व घर मकान की रैकी करना,
(2) गाँव मे जाकर दरवाजा खटखटाकर खाना मांगने के बहाने दरवाजा खुलवाना जिससे की यकायक नींद से जागने पर
मकान मालिक शोर न मचा सके और खाना लेने के बहाने मकान के अंदर घुसकर हथियारों का भय दिखाकर परिवार क
लोगो को बन्धक बनाकर हाथ पैर बाँधकर उनसे उनके पहने हुए गहने व सोने, चांदी के जेवरात नगदी व अन्य कीमती सामान लूट कर ले जाना। (3) मोबाईल / टार्च की रोशनी से परिवार के लोगों की आँखो को चकाचौंध कर देना जिससे की वह हम लोगों का चेहरा न पहचान सके।
(4) घटना को अन्जाम देने के उपरान्त सभी लोगों द्वारा पूर्व से निर्धारित स्थान पर मिलना या अड्डे पर मिलना। (5) अभियुक्तगण लूटी गई मोटरसाईकिल का इस्तेमाल घरो मे डकैती डालने व अन्य अपराध कारित करने के लिये आने
जाने मे करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
(1) इमरान पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली
(2) सऊद उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत (3) महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना भवन जनपद शामली (4) शोएब पुत्र नौशाद निवासी भैसानी थाना भवन जनपद शामली
फरार अभियुक्त का नाम व पता-
असलम पुत्र शौकीन निवासी ग्राम भन्वाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर
बरामदगी का विवरण
02 तमंचे 315 बोर
•02 मस्कट 315 बोर
13 जिंदा कारतूस 315 बोर व 04 खोखा कारतूस 315 बोर
> 01 स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल नं0 UP19C-3988 (घटना में प्रयुक्त).
01 मोबाईल फोन (VIVO कम्पनी का)
पीली व सफेद धातु (दो हार पीली धातु, एक चैन मय लोकेट, एक चैन मय पंण्डिल, एक माथे का टिक्का, एक पण्डिल, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कुण्डल, तीन अगूठी, दो जोड़ी कान की बाली पीली धातु की व सफेद धातु की, तीन जोड़ी पाजेब, तीन जोड़ी पायल, एक टूटी पाजेब, एक सिक्का, दो कढ़े बच्चों के छः जोड़ी चुकटी, तीन अगूठिया, चांदी की चुटकी व घूघरू, एक पैण्डिल, एक मोती की माला, दो चुकटी, एक अंगूठी, एक अंगूठीनुमा छल्ला) एक इन्वर्टर, एक गैस सिलेण्डर, एक LED, एक लोई, काले रंग का बैग, 01 सरसो के तेल का डिब्बा, 01 स्टील का 2किलो का डिब्बा, 01 प्रेस 05 कैंसिल लाईट,
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इमरान
(1) मु0अ0सं0- 275/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(2) मु0अ0स0-276/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर (3) मु0अ0सं0- 312/23 धारा वि.द.ना 412/307/402/399 सीआरपीसी व 102/41 थाना देवबन्द सहारनपुर
(4) मु0अ0स0-313/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर आपराधिक इतिहास अभियुक्त सऊद उर्फ सोनू
(1) मु0अ0सं0- 275/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(2) मु0अ0स0- 276/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(3) मु0अ0स0- 312/23 धारा वि. द. भा. 412/307/402/399 सीआरपीसी व 102/41 थाना देवबन्द सहारनपुर
(4) मु0अ0सं0-314/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त महताब
(1) मु0अ0सं0- 460/17 धारा 364ए भा.द.वि चालानी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(2) मु0अ0सं0- 577/10 धारा 380 भा.द.वि चालानी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(3) मु0अ0सं0- 275/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(4) मु0अ0स0- 276/ 23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर (5) मु0अ0स0-312/23 धारा वि. द. भा. 412/307/402/399 सीआरपीसी व 102/41 थाना देवबन्द सहारनपुर
(6) मु0अ0स0- 315/ 23 धारा आर्म्स एक्ट 27/25/3थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शोएब
(1) मु0अ0स0- 275/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर (2) मु0अ0सं0-276/23 धारा 395/411 भा.द.वि थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
(3) मु0अ0सं0- 312/23 धारा वि.द.भा 412/307/402/399 सीआरपीसी व 102/41 थाना देवबन्द सहारनपुर (4) मु0अ0सं0-316/ 23 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर:
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह थाना देवबन्द सहारनपुर
2- निरीक्षक सिराजुद्दीन अतिरिक्त निरीक्षक थाना देवबन्द सहारनपुर
3- व0उ0नि0 अजय कुमार थाना देवबन्द सहारनपुर
4- उ0नि0 आदेश पांचाल थाना देवबन्द सहारनपुर-
5- उ0नि0 आनन्द पोसवाल थाना देवबन्द सहारनपुर
6- कम्प्यूटर ऑपेरटर नीरज कुमार थाना देवबन्द सहारनपुर
7- है०कां० 280 भूपेन्द्र व 60का0 254 भूपेन्द्र थाना देवबन्द सहारनपुर 8 डे0का0 663 बालेन्द्र व है0का0 315 रविन्द्र गिरि थाना देवबन्द सहारनपुर
9- का0 1215 कपिल गौड़ व का० 2275 रूपेश थाना देवबन्द सहारनपुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l