मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाईन पुलिस ने लोकसभा चुनाव-2024 से पहले 58.32 लाख रुपये का संदिग्ध कैश बरामद किया है आपको बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.02.2024 को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन उमेश रौरिया के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से 03 व्यक्तियों के कब्जे से 58.32 लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया है।
*संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 04.02.2024 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 03 व्यक्तियों 1.हिमांशु पुत्र काशीराम ओझा निवासी पटटावास थाना नफासर जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, 2.वेरूदान पुत्र अशोक निवासी गली न0 05 शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, 3. कुलदीप पुत्र पवन निवासी गली न0 05 शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर व उनके सामान की चेकिंग के दौरान 02 बैग से करीब 58.32 लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया । कैश की बरामदगी के सम्बन्ध में सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । आयकर विभाग की टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l